अडानी के 65 हजार करोड़ की डील से खुश थे अशोक गहलोत, राहुल गांधी के एक बयान ने सारा जश्न फीका कर दिया

राजस्थान के जयपुर में दो दिन तक चली इन्वेस्टमेंट समिट पूरी हो चुकी है। यहां देशभर के धनकुबेरों ने जमकर निवेश किया। इस दो दिवसीय इन्वेस्टमेंट में 11 लाख करोड़ की डील हुई। इस दौरान सीएम अशोक गहलोत और बिजनेसमैन गौतम अड़ानी की एक फोटो वायरल हो रही है। जिसको लेकर राहुल गांधी का बयान सामने आया है।
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 8, 2022 11:53 AM IST / Updated: Oct 08 2022, 05:38 PM IST

जयपुर. राजस्थान में दो दिवसीय राजस्थान इन्वेस्टमेंट सम्मिट आज खत्म हुआ है। आज दोपहर में ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसके समापन की घोषणा की है और मीडिया को बताया है कि देश भर से आए व्यापारियों और कारोबारियों ने राजस्थान सरकार पर भरोसा जताते हुए 11 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए हैं । इन एमओयू के बारे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जानकारी दे रहे थे और खुश थे तभी कर्नाटक से राहुल गांधी का एक बयान आया और सारी हंसी काफूर हो गई । उसके बाद मुख्यमंत्री ने कोई बयान नहीं दिया ।

गहलोत और अडानी की वायरल फोटो पर आया राहुल गांधी का बयान
दरअसल, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और गौतम अडानी के फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।  कल यानी शुक्रवार को अदानी और सीएम अशोक गहलोत के फोटो वायरल होने के बाद इन फोटोस को अडानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फोटोस के साथ मिलाकर भी वायरल किया जा रहा है।  सोशल मीडिया पर इस वायरल मैटर के चलते आज कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सनसनीखेज बयान दिया।

राहुल गांधी ने कहा-में गहलोत के इस काम के सख्त खिलाफ हूं
 राहुल गांधी का कहना था कि गौतम अडानी 65000 करोड रुपए राजस्थान में निवेश कर रहे हैं । राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ही क्या  किसी भी राज्य का मुख्यमंत्री इन निवेश का स्वागत करेगा।  लेकिन मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को यह बता देना चाहता हूं कि अगर वे अपनी राजनीतिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए इस तरह का निवेश राजस्थान में लाना चाहते हैं, तो मैं इसके सख्त खिलाफ हूं ।

अडानी-गहलोत की मुलाकात के निकल रहे कई मायने
राहुल गांधी ने कहा कि मैं बिजनेस या अन्य इन्वेस्टमेंट के खिलाफ नहीं हूं,  लेकिन तरीका बिल्कुल सही होना चाहिए । दरअसल मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के साथ कारोबारी गौतम अडानी के फोटो अलग-अलग टेक्स्ट और अलग-अलग डायलॉग के साथ वायरल हो रहे हैं।  इन्हीं वायरल मैसेज के बारे में आज राहुल गांधी ने कर्नाटक में अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह बातचीत कहीं । इस बातचीत के अलग-अलग मायने निकाले जा रहे हैं। 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया यह बयान
 उधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया के सामने बयान दिया कि अमित शाह , उनके पुत्र जय शाह,  गौतम अडानी या अन्य कोई भी कारोबारी राजस्थान में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो राजस्थान के दरवाजे उनके लिए खुले हैं । यहां उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो इसका ध्यान खुद सरकार रखेगी और सरकार के जिम्मेदार अफसर इस पूरी डील को देखेंगे। अब राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के इन बयानों के अलग अलग मायने सोशल मीडिया पर वायरल किए जा रहे हैं।  राहुल गांधी के बयान के बाद फिलहाल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कोई बयान सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें-देशभर के धनकुबेरों ने राजस्थान पर बरसाया पैसा: 2 दिन में हुई 11 लाख करोड़ की डील, 10 लाख लोगों को मिलेगी जॉब

Share this article
click me!