25 साल पहले साली संग रेप करके भागा था जीजा, अब साधु बनकर बांट रहा था नैतिकता का 'ज्ञान'

Published : Dec 30, 2019, 07:29 PM ISTUpdated : Dec 30, 2019, 11:38 PM IST
25 साल पहले साली संग रेप करके भागा था जीजा, अब साधु बनकर बांट रहा था नैतिकता का 'ज्ञान'

सार

अपनी 15 साल की साली पर नीयत खराब करने वाले जीजा  को देर से ही सही, लेकिन 25 साल बाद पुलिस ने पकड़ ही लिया। पश्चाताप में जलता जीजा साधु बन गया था।

जयपुर, राजस्थान. 25 साल पहले अपनी 15 साल की साली के संग रेप करने वाले जीजा को पुलिस ने देर से ही सही, आखिरकार पकड़ ही लिया। घटना के बाद से आरोपी यहां-वहां भागता फिर रहा था। कुछ साल पहले पश्चाताप में जलता आरोपी साधु बन गया था। उसने नाथ संप्रदाय अपना लिया था। गलतागेट पुलिस ने बताया कि 11 अगस्त, 1995 को 15 वर्षीया बालिका के पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया गया था। डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि आरोपी कानजी उर्फ कानाराम माली (60) है पर इकई वर्षों से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था।

यह है मामला...
कानजी टोंक जिले के टोडारायसिंह थाने के अरयाली गांव का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी आरोपी सांगानेर इलाक में भैरूंजी की बगीची में साधु बनकर रह रहा है। इसके बाद पुलिस ने वहां छापा मारकर उसे दबोच लिया। दरअसल, एडिशनल डीसीपी (नार्थ) सुमित कुमार गुप्ता ने फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सर्चिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची