अग्नीपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे CM अशोक गहलोत, भारी बारिश में भी डटे रहे...छाता लगाकर लगाए गए नारे

केंद्र सरकार की सेना में नई भर्ती स्कीम अग्निपथ के खिलाफ युवा पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया तो सड़क से रेलवे ट्रैक तक जाम रहा। इस बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी रविवार को सड़क पर उतरे।

जयपुर (राजस्थान). केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के बीच में के विरोध में देशभर में प्रदर्शन जारी है।  कई राज्यों में सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया गया है।  इस बीच आज राजस्थान के मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसी बातें कहीं योजना के विरोध में कि आप खुद सोचने पर मजबूर हो जाएंगे । दरअसल इस योजना के विरोध में राजस्थान कांग्रेस ने 3 दिन अलग-अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी की है । आज पहले दिन जयपुर शहर में कांग्रेसियों ने तिरंगा रैली निकाली।  इस रैली को ग्रीन सिग्नल देने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत समेत कई नेता मौजूद रहे। 

बारिश के दौरान भी विरोध करते रहे कार्यकर्ता
बारिश के दौरान भी कार्यकर्ताओं का उत्साह कम नहीं था, बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे थे सैकड़ों वाहनों पर तिरंगा लेकर कई किलोमीटर की यात्रा करने के बाद यह रैली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में खत्म हुई। इस दौरान हजारों की संख्या में कार्यकर्ता दुपहिया वाहन पर सवार रहे वहीं सीनियर नेता अपने चौपहिया वाहनों पर शहर में अलग-अलग जगह पर रैली करते नजर आए । 

Latest Videos

युवाओं के भविष्य से हो रहा खिलवाड़
रैली से पहले मुख्यमंत्री ने रैली को ग्रीन सिग्नल दिया,  इस दौरान उनका कहना था कि केंद्र की सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। कांग्रेस पार्टी युवाओं के साथ खड़ी है।  युवाओं को नौकरी देकर उन्हें सिर्फ 4 साल में रिटायर कर बेसहारा छोड़ने की साजिश केंद्र सरकार रच रही है।  गहलोत ने कहा कि साल 2019 में सेना के मेहनत के पीछे छुप कर सत्ता में आए, लेकिन अब सेना के ही टुकड़े-टुकड़े करने पर आमादा है। 

12 से 15 किलोमीटर तक का रेली निकाली गई
 गहलोत ने बीजेपी और आरएसएस के लोगों को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह सब षड्यंत्र का एक हिस्सा है । मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे।  गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि कांग्रेस युवाओं के साथ खड़ी है हर कदम पर , उनके साथ अन्याय हो रहा है इसे न्याय में बदलने की पूरी कोशिश है।  यह रैली अमर जवान ज्योति से रवाना की गई थी और शहर के कई पॉइंट्स पर होती हुई यह रैली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर खत्म हुई। 12 से 15 किलोमीटर तक का रेली रूट रहा । 

तीन दिन से हो रहा जबरदस्त विरोध
गौरतलब है कि अग्नीपथ योजना को लेकर आज, कल और परसो 3 दिन तक लगातार शहर में प्रदेश में कॉन्ग्रेस अलग-अलग तरह से प्रदर्शन कर अपना विरोध दर्ज कराएगी। योजना के लिए मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार ने बिना किसी बहस के जल्दबाजी में यह फैसला लिया है।  इस फैसले से युवा वर्ग में लगातार आक्रोश पैदा होता जा रहा है। केंद्र सरकार को इस बारे में सोचने की सख्त जरूरत है। युवा ही देश का भविष्य है , उनके भविष्य से ही खिलवाड़ कर कौन सा देश आगे बढ़ सकता है।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह