जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद एक और बड़ी खबर, देर रात इस महिला नेता के साथ हुआ कांड

Published : Aug 15, 2022, 10:44 AM ISTUpdated : Aug 15, 2022, 04:25 PM IST
जालौर में दलित छात्र की मौत के बाद एक और बड़ी खबर, देर रात इस महिला नेता के साथ हुआ कांड

सार

राजस्थान के अजमेर जिलें की पूर्व विधायक अमृता मेघवाल जालोर के दलित छात्र की मौत के में मिलने जा रही थी। तभी उन पर बदमाशों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस पूरी रात से सर्च ऑपरेशन चला रही। एसपी मौके पर पहुंचे कर रहे जांच पड़ताल।

अजमेर. जालोर में दलित छात्र की मौत का मामला अभी थमा भी नहीं कि अब दलित महिला नेता पर हमले का मामला सामने आया है। इस घटना की सूचना जैसे ही पुलिस अफसरों को मिली तो कई थानों की पुलिस मौके पर आ पहुंची। महिला नेता को तुरंत सुरक्षा उपलब्ध कराई गई और उसके बाद उन्हें वहां से सुरक्षित दूसरे स्थान पर ले जाया गया। इस घटना के बाद पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। घटना देर रात अजमेर जिले में हुई है और इस घटना के बाद अब अलवर गेट थाने की पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

पूर्व एमएलए अमृता मेघवाल पर कर दिया हमला 
दरअसल जालोर मे छात्र इंद्र मेघवाल की मौत के बाद जालोर से पूर्व विधायक अमृता मेघवाल उससे मिलने जा रही थीं। अमृता रविवार को अजमेर में थीं और वहां से रात को जालोर के लिए अपनी कार से रवाना हुई थी। अजमेर में नारोली आरओबी के नजदीक से गुजरने के दौरान एक बोलरो सवार कुछ बदमाशों ने उनकी गाड़ी के आगे बोलेरो लगा दी और अमृता को बाहर आने के लिए कहा। लेकिन अमृता मेघवाल बाहर नहीं निकलीं। गाड़ी चला रहा चालक भी अंदर ही बैठा रहा। इतने में बोलेरो सवार बदमाश नीचे उतरकर आए तो अमृता ने कार का शीशा उपर कर लिया। बदमाशों ने धमकाया कि जालोर जाने की जरुरत नहीं है। बड़ी नेता बन रही है। अमृता और उनके चालक को बुरा भला कहने के बाद बदमाशों ने कार पर हमला कर दिया और कार के शीशे तोड़ने के बाद वहां से भाग गए।

घटना की जानकारी पर कई थानों की पुलिस सर्च में लगी
इस घटना की जानकारी तुरंत अजमेर पुलिस को दी गई। अजमेर एसपी चूनाराम जाट तुरंत मौके पर पहुंचे और आसपास के कई थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई। पूरी रात से आरोपियों की तलाश के लिए सर्च जारी है। अलवर गेट थाने में केस दर्ज कराने वाली अमृता मेघवाल ने कहा कि आरोपियों को वह जानती नहीं है। सामने आने पर पहचान सकती है।

गौरतलब है कि इससे पहले भी जयपुर में ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे के नजदीक अमृता मेघवाल पर हमला हो चुका है।

यह भी पढ़े- राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट: 15 जिलों में होगी जोरदार बरसात, जानें आपके यहां क्या है मानसून अपडेट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची