
जयपुर. राजस्थान (rajasthan) के अजमेर जिले में आग लगने की बड़ी घटना हुई है। आग जिस गोदाम में लगी है वहां पर फर्नीचर का स्टॉक रखा हुआ था और साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स का गोदाम भी था। आग लगने से दो तरफा मार हुई और देखते ही देखते करोड़ों रुपयों का नुकसान हो गया। पहले तो माल को आग ने नष्ट कर दिया। उसके बाद आग को काबू करने के लिए जब दमकलों ने पानी की तेज बौछारें फेंकी तो आग तो शांत होने लगी लेकिन पानी से बिजली के उपकरण खराब हो गए। इस आग में करोड़ों रुपयों के नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रारंभिक जांच के आधार पर आग लगने की घटना शॉर्ट सर्किट से होना सामने आ रहा हैं।
गोदाम से धुआं उठता दिखा, खोला तो आग की लपटें सब नष्ट करती चली गई
अजमेर जिले के आदर्श नगर क्षेत्र की यह घटना है। पुलिस ने बताया कि नसीराबाद रोड पर फर्नीचर बनाने का बड़ा कारखाना है। इस कारखाने के साथ ही इलेक्ट्रोनिक्स का भी बड़ा काम है। बड़ी संख्या में बिजली के उत्पाद भी रखे हुए हैं। आज सवेरे गोदाम के पास से लोग गुजरे तो गोदाम से धुआं उठता दिखाई दिया। जैसे ही गोदाम खोला गया गया आग कि भीषण लपटें बाहर तक आती दिखीं। आग इतनी विकराल थी कि करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी से भी काला धुआं दिखाई दे रहा था। आग लगने की इस घटना के कारण सड़क पर जाम के हालात बन गए।
घंटों लगे आग बुझाने में
पहले दो दमकलें आई और फिर अन्य दमकलें और बुलाई गई। आधा दर्जन से भी ज्यादा दमकलों ने करीब दो घंटे पर आग को काबू किया। जब तक आग शांत हुई सब कुछ जलकर राख हो चुका था। आग से भवन को भी नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि आग तो काबू कर ली गई लेकिन तब अंदर रखा सामान पूरी तरह से जल गया था साथ ही इलेक्ट्रिक का जो सामान बच भी गया था वह भी पानी की तेज बौछारों के कारण खराब हो गया है। नुकसान की अनुमानित लागत करोड़ों रुपए की मानी जा रही है।
इसे भी पढ़े- इस वजह से नहीं थम रहा Electric Scooter में आग लगने का सिलसिला, रिपोर्ट में आई हैरान करने वाली जानकारी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।