अवैध फिलिंग के लिए होटल के बगल में खड़ें थे गैस टंकी से भरे ट्रक, ऐसा सामान मिला कि मचा हड़कंप

राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ा हादसा सामने आया है। यहां दो ट्रक होटल के बाहर अवैध रूप से खड़े थे। इनमें 700 सिलेंडर रखे हुए थे। इसके अलावा उनके पास से अवैध रूप से गैस भरने के जुगाड़ भी मिले। पुलिस ने दोनो ट्रको को किया जब्त।

अजमेर (ajmer). राजस्थान के अजमेर शहर से बड़ी खबर है (rajasthan news)। अजमेर में देर रात पुलिस ने और रसद विभाग की टीम ने हाइवे पर स्थित एक होटल के बाहर खड़े हुए ट्रक बरामद किए हैं। दोनों अलग-अलग गैस एजेंसियों के हैं। इन दोनों ट्रकों में 700 से ज्यादा गैस सिलेंडर बरामद किए गए हैं। इनमें से कुछ भरे हुए हैं और कुछ खाली है। साथ ही वजन तोलने के लिए कांटा और अवैध रूप से गैस के फिलिंग करने की जुगाड़ भी बरामद किए हैं। इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद से अजमेर में हड़कंप मचा हुआ है।

दोनो ही ट्रक नामी गैस डिस्ट्रीब्यूटर कंपनियों के
जिन दो गैस कंपनियों के यह दोनों ट्रक है, वह बड़ी कंपनियां है। अब उनके मालिकों से इस बारे में जांच पड़ताल की जा रही है। अजमेर की रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सराधना हाईवे के पास एक होटल के बाहर यह दोनों ट्रक खड़े थे। एक ट्रक इंडियन गैस एजेंसी का है, दूसरा ट्रक भारत गैस एजेंसी का है। रसद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि दोनों ट्रक अपनी-अपनी गैस एजेंसी से 2 से 3 दिन पहले रवाना हुए थे, लेकिन इन्हें अजमेर में जहां गैस डिलीवर करनी थी वहां वे लोग नहीं पहुंचे।

Latest Videos

अवैध लेनदेन का हो सकता है मामला
दोनों ट्रक हाईवे पर एक होटल के बाहर खड़े हुए मिले। रसद विभाग (logistics department) की टीम ने यहां से करीब आधे भरे हुए और आधे खाली सिलेंडर के साथ ही फुल भरे हुए सलेंडर भी बरामद किए हैं। पुलिस का और रसद विभाग का मानना है कि यह अवैध लेनदेन का बड़ा मामला है। इस मामले में अब गैस एजेंसी के मालिकों से पूछताछ की जा रही है। एक व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया है , एक व्यक्ति वहां से फरार हो गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 8 तारीख को राजस्थान के जोधपुर शहर में सिलेंडरों के धमाके होने के बाद 35 लोग जिंदा जल गए थे। उसके बाद राजस्थान सरकार ने सभी जिलों के रसद विभाग अधिकारियों को यह निर्देश दिए थे कि वह अपने अपने इलाके में औचक निरीक्षण करें और गैस चोरी को पकड़े, ताकि अवैध तरीके से चल रहा पूरा खेल बंद किया जा सके। जोधपुर की इस घटना के बाद अजमेर, जोधपुर ,भरतपुर समेत कई शहरों में पुलिस और रसद विभाग की टीम ने मिलकर रेड की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय