महाकाल के दर्शन कर जयपुर लौट रहे 4 लोगों की अजमेर में दर्दनाक मौत, कार के हिस्से काटकर निकाली गई लाशें- PHOTOS

Published : Dec 22, 2022, 07:23 PM ISTUpdated : Dec 22, 2022, 07:34 PM IST
महाकाल के दर्शन कर जयपुर लौट रहे 4 लोगों की अजमेर में दर्दनाक मौत, कार के हिस्से काटकर निकाली गई लाशें- PHOTOS

सार

राजस्थान के अजमेर जिले में आज शाम एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें अचानक ब्रेक लगाने से कार चालक ने संतुलन खोते हुए आगे चल रहे  ट्रेलर में भर दी गाड़ी। भीषण हादसे में कार चकनाचूर हो गई। वाहन के हिस्से काटकर निकाली गई चारों लाशें। 

अजमेर ( ajmer). खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है (rajasthan news)। जिले में शाम करीब 5:00 बजे के आसपास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि मौके पर ही 4 लोगों की जान चली गई। उनकी लाशें उनकी कार में से निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कार के कई हिस्से काटने पड़े। कार की हालत ऐसी थी जैसे खिलौना कार का एक्सीडेंट हुआ हो।  वह पूरी कार चकनाचूर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार चालक संतुलन खो बैठा और आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसा।  कार में 4 लोग ही सवार थे और चारों जयपुर की तरफ आ रहे थे। सभी लोग जयपुर के कोटपूतली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

इतना भीषण था हादसा, लोग बोले जैसे बम फटा हो
इस घटनाक्रम की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है। परिजन कोटपुतली से अजमेर के लिए रवाना हो गए हैं । मौके पर पहुंची अजमेर पुलिस ने बताया कि भिनाय थाना इलाके के बांदनवाड़ा गांव के आसपास यह घटनाक्रम हुआ है।  बांदनवाड़ा चौकी पुलिस ने बताया कि हाईवे पर ट्रेलर गुजर रहा था पीछे से कार आई और तेज आवाज के साथ ट्रेलर में जा घुसी। स्थानीय लोगों का कहना था कि इतनी तेज आवाज आई जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ है।

बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे चारों, हो गया हादसा
पुलिस ने कार में सवार लोगों के दस्तावेज संभाले और उनसे पहचान करने की कोशिश की तो फिलहाल हवा सिंह, संदीप सिंह,  शेर सिंह और कैलाश के रूप में हुई है । पुलिस ने बताया कि कार में कुछ दस्तावेज मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चारों लोग उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे । चारों जयपुर के कोटपूतली इलाके में स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे लेकिन इससे पहले जयपुर के पड़ोसी जिले अजमेर में बड़ा हादसा हो गया।  हादसे के बाद हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजमेर पुलिस क्लियर करवा सके।

यह भी पढ़े- बाइक पर खुशी-खुशी जा रहे थे दो दोस्त, लेकिन एक गलती कर बैठे और हो गई मौत...अलर्ट करता है ये एक्सीडेंट

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट