महाकाल के दर्शन कर जयपुर लौट रहे 4 लोगों की अजमेर में दर्दनाक मौत, कार के हिस्से काटकर निकाली गई लाशें- PHOTOS

राजस्थान के अजमेर जिले में आज शाम एक खतरनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें अचानक ब्रेक लगाने से कार चालक ने संतुलन खोते हुए आगे चल रहे  ट्रेलर में भर दी गाड़ी। भीषण हादसे में कार चकनाचूर हो गई। वाहन के हिस्से काटकर निकाली गई चारों लाशें। 

अजमेर ( ajmer). खबर राजस्थान के अजमेर जिले से है (rajasthan news)। जिले में शाम करीब 5:00 बजे के आसपास एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि मौके पर ही 4 लोगों की जान चली गई। उनकी लाशें उनकी कार में से निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कार के कई हिस्से काटने पड़े। कार की हालत ऐसी थी जैसे खिलौना कार का एक्सीडेंट हुआ हो।  वह पूरी कार चकनाचूर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि हाईवे पर अचानक ब्रेक लगाने के कारण कार चालक संतुलन खो बैठा और आगे चल रहे ट्रेलर में जा घुसा।  कार में 4 लोग ही सवार थे और चारों जयपुर की तरफ आ रहे थे। सभी लोग जयपुर के कोटपूतली इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

Latest Videos

इतना भीषण था हादसा, लोग बोले जैसे बम फटा हो
इस घटनाक्रम की जानकारी उनके परिजनों को भी दे दी गई है। परिजन कोटपुतली से अजमेर के लिए रवाना हो गए हैं । मौके पर पहुंची अजमेर पुलिस ने बताया कि भिनाय थाना इलाके के बांदनवाड़ा गांव के आसपास यह घटनाक्रम हुआ है।  बांदनवाड़ा चौकी पुलिस ने बताया कि हाईवे पर ट्रेलर गुजर रहा था पीछे से कार आई और तेज आवाज के साथ ट्रेलर में जा घुसी। स्थानीय लोगों का कहना था कि इतनी तेज आवाज आई जैसे कोई बड़ा धमाका हुआ है।

बाबा महाकाल के दर्शन कर लौट रहे थे चारों, हो गया हादसा
पुलिस ने कार में सवार लोगों के दस्तावेज संभाले और उनसे पहचान करने की कोशिश की तो फिलहाल हवा सिंह, संदीप सिंह,  शेर सिंह और कैलाश के रूप में हुई है । पुलिस ने बताया कि कार में कुछ दस्तावेज मिले हैं जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चारों लोग उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद लौट रहे थे । चारों जयपुर के कोटपूतली इलाके में स्थित अपने घर की ओर जा रहे थे लेकिन इससे पहले जयपुर के पड़ोसी जिले अजमेर में बड़ा हादसा हो गया।  हादसे के बाद हाईवे पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसे 1 घंटे की मशक्कत के बाद अजमेर पुलिस क्लियर करवा सके।

यह भी पढ़े- बाइक पर खुशी-खुशी जा रहे थे दो दोस्त, लेकिन एक गलती कर बैठे और हो गई मौत...अलर्ट करता है ये एक्सीडेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक