राजस्थान में कहर बनकर बरसी बारिश: भरभराकर गिरा मकान और नीचे आ गया पूरा परिवार...मिट्टी में दबी थीं लाशें

राजस्थान में में लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। जिसके चलते कई हादसे भी हो रहे हैं। अलवर में इतना तेज पानी बरसा कि एक मकान भरभराकर गिर गया। जिसके नीचे पूरा परिवार मलबे में दब गया। दो लोगों की मौत भी हो गई।


अलवर. राजस्थान के अलवर शहर में स्थित थानागाजी क्षेत्र में मौसम की ऐसी मार पड़ी कि एक ही परिवार के 6 लोग पत्थरों के नीचे दब गए।  जब तक पत्थर हटाए गए तब तक दो बच्चे अपनी जान गवा चुके थे । घर में उस समय 6 लोग थे।  सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  2  की मौत के बाद अब 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है । इस घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है । जो मकान गिरा है ,पत्थरों से बन रहा था और निर्माणाधीन था । मकान का एक ही कमरा पूरा बना था और वही नीचे आ गिरा। 

सवेरे बारिश हो रही थी तभी तेज आवाज आई 
मौके पर पहुंची थानागाजी पुलिस ने अड़ोस पड़ोस के लोगों से पूछताछ के आधार पर बताया कि हरनेर गांव में रहने वाले मिस्त्री संतोष कुमार का यह मकान है।  पहाड़ की तलहटी में यह मकान बना हुआ है। मकान में सिर्फ एक ही कमरा बना हुआ है। बाकी अन्य कमरे अभी निर्माणाधीन है । मकान पर सही तरह से प्लास्टर भी नहीं करा हुआ था। 

Latest Videos

मलबे में दब गया पूरा परिवार
पुलिस ने बताया कि थानागाजी इलाके में आज सवेरे से बारिश आ रही थी,  अचानक 10:00 बजे बाद यह मकान नीचे आ गिरा । मकान में उस समय मिस्त्री संतोष की पत्नी, उसकी बहन सीमा, सीमा के दो बच्चे और संतोष के दो बच्चे मौजूद थे। जब मकान गिरा तो उसके नीचे मलबे में सभी लोग दब गए। 

सभी लोग खाने पीने की तैयारी कर रहे थे और आ गिरा मकान
हादसे में सीमा के दो बच्चे 6 साल का गोलू और 2 साल की बेटी शालू की मौत हो गई । पुलिस ने बताया कि 2 दिन पहले ही सीमा अपनी बहन से मिलने के लिए अपने बच्चों के साथ उसके गांव आई हुई थी। आज सवेरे सभी लोग खाने पीने की तैयारी कर रहे थे इस दौरान यह हादसा हुआ। जिस समय मकान गिरा उस समय मिस्त्री संतोष अपने काम पर गया हुआ था।  मकान पत्थरों से बनाया गया था और मकान के अधिकतर हिस्से पर प्लास्टर पर भी नहीं किया हुआ था। चार अन्य की हालत भी गंभीर बनी हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी