
अलवर (alwar). राजस्थान के अलवर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां दो बाइक सवार युवकों का 15 मिनट में दो बार एक्सीडेंट (road accident) हुआ। पहली बार तो जैसे तैसे दोनों युवक बच गए। लेकिन दूसरी बार दोनों युवकों की मौत आ ही गई। फिलहाल आज यानि सोमवार 5 दिसंबर को दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। दोनों दोस्त एक फर्नीचर की दुकान पर काम करते थे।
होनी को नहीं टाल पाए दोनो, बस स्टैंड पर बचे तो हाइवे में गई जान
दरअसल सीकरी इलाके के एक फर्नीचर शोरूम में काम करने वाले राकेश और उसका सहयोगी रविवार 4 दिसंबर की शाम किसी काम से जा रहे थे। कुछ दूर चलने पर ही बस स्टैंड के पास उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हालांकि इस एक्सीडेंट में दोनों को ही चोट नहीं लगी। वहां वे बच गए पर जैसे ही वहां से निकलकर हाईवे की तरफ पहुंचे तो वहां एक तेज रफ्तार ट्रक आया जिसने उन्हें सामने से टक्कर मारी। एक्सीडेंट इतना भयानक था कि बाइक के साथ दोनो युवक फुटबाल की तरह हवा में उड़ गए। घटना के बाद बाइक दूर जा गिरी और दोनों युवकों के शरीर टुकड़ो टुकड़ों में बट गया। जिसके चलते पीड़ितो की मौके पर ही मौत हो गई।
आधे घंटे लगे शरीर के कतरे समेटने में, घर की माली हालात भी खराब
घटना में मृत दोनों युवकों की परिवारिक हालत भी काफी कमजोर है। राकेश की शादी करीब 1 साल पहले हुई थी। परिवार में केवल राकेश अकेला ही कमाने वाला था। यह हादसा इतना खतरनाक था कि पुलिस को राकेश और उसके सहयोगी के शव के टुकड़ों को एकत्र करने में भी करीब आधे घंटे से ज्यादा का समय लग गया। वहीं घटना के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।