राजस्थान के अलवर शहर से सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां के सबसे बड़े गैंगस्टर के ऊपर हुई गैंगवार की घटना। वारदात के दौरान पुलिस कस्टडी में था आरोपी। गोलीबारी में आरोपी को मामूली चोट आई, लेकिन 2 महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई।
अलवर (alwar). राजस्थान में अपराध की राजधानी माने जाने वाले अलवर जिले से कुछ देर पहले बड़ी खबर सामने आई है। राजस्थान के सबसे बड़े गैंगस्टर को पुलिस कस्डटी में गोलियां बरसाई गई। उसे तो मामूली चोटें आई हैं लेकिन दो महिलाओं को ये गोलियां लगी हैं। अब दोनो की हालत गंभीर बनी हुई है। सरकारी अस्पताल में मचे इस बवाल के बाद से हडकंप मचा हुआ है। पुलिस अधिकारी मौके पर हैं।
पूरे जिले में हुई नाकाबंदी, बाहर जाने वाले रास्ते हुए बंद
पूरे जिले में नाकाबंदी कर दी गई है। शहर से बाहर जाने वाले सभी रास्तों पर हथियार लेकर पुलिसकर्मी खड़े हैं। इस घटना के बार अब रेंज आईजी भी जिले में जाने की तैयारी मंे हैं। गैंगस्टर का नाम है लादेन उर्फ विक्रम गुर्ज। जिसे पिछले सप्ताह जयपुर में पुलिस ने पकडा था। उस पर हरियाणा और राजस्थान में तीस से भी ज्यादा बड़े अपराधिक केस दर्ज हैं।
कस्टडी में लेने के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने ले जा रहे थे
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अलवर के बहरोड थाना इलाके में भी लादेन के खिलाफ कई केस दर्ज हैं। बहरोड पुलिस ने नियमानुसार लादेन को जयपुर पुलिस से कस्टडी में लिया था। जयपुर पुलिस से कस्डटी में लेने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया जाना था लेकिन इससे पहले उसका मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसे बहरोड कस्ब में सरकारी अस्पताल में लाया गया था। लेकिन इस दौरान वहां पर पहले से ही मौजूद कुछ बदमाशों ने उस पर फायर कर दिए। पुलिस टीमों ने लादेन को तो बचा लिया लेकिन वहां अपने किसी रिश्तेदार के पास आई दो महिलाओं के गोली लगने से पुलिसवाले नहीं बचा सके। दोनो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनमें से एक की हालत गंभीर होने की सूचना है।