
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के भिवाड़ी से किडनैप हुए तीन भाइयों की हत्या का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। इनमें से दो के शव दिल्ली में यमुना किनारे मिले हैं, जबकि तीसरे की तलाश में पुलिस अब भी जुटी है। तीनों बच्चे शनिवार को घर से गायब हो गए थे। जिनकी परिजनों ने यूआईटी एरिया के फेज-3 थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिन्होंने पूछताछ में दो बच्चों की हत्या की बात कबूली थी। जिनकी निशानदेही पर आज दो बच्चों के शव दिल्ली से बरामद किए गए।
मकान मालिक व दोस्त पर था संदेह
थाना प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि भिवाड़ी की सांथलका के लेबर कॉलोनी निवासी ज्ञान सिंह ने शनिवार को तीन बच्चों विपिन, अमन व शिव की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने अपने मकान मालिक व उसके दोस्त पर ही बच्चों को किडनैप करने का संदेह जताया था। मामले में जांच कर सोमवार देर शाम कुछ संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। जिन्होंने तीन में से दो बच्चों की हत्या किए जाने की बात स्वीकर ली। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस की टीम ने दिल्ली के महरौली में तलाशी अभियान चलाकर दोनों के शव बरामद कर लिए। जिनकी तस्दीक के लिए बच्चों के मां- बाप को आज सुबह दिल्ली ले जाया गया।
मकान किराये को लेकर हुआ था विवाद
जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश निवासी ज्ञान सिंह व उर्मिला पांच साल से भिवाड़ी में रह रहे थे। दोनों के 6 बच्चे हैं, जिनमें से 12 वर्षीय विपिन, 10 वर्षीय अमन और आठ वर्षीय शिव का शनिवार को अपहरण हो गया था। मामले में उसके चाचा राधाकृष्ण का आरोप था कि किराये के मकान को लेकर ज्ञान सिंह का मकान मालिक से विवाद हो गया था। जिसके दोस्त विनोद ने ही बच्चों का अपहरण किया है। विनोद बच्चों के अपहरण के बाद से कॉलोनी से गायब भी हो गया था। फोन पर भी बात नहीं कर रहा। इसी आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाते हुए मर्डर का खुलासा कर दिया। फिलहाल मामले की पूरी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
यह भी पढ़े- दिवाली से पहले राजस्थान के परिवार की गुजरात में दर्दनाक मौत: माता-पिता और बेटे सब खत्म...डरावना था मंजर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।