अलवर में हनुमान मंदिर के पास फेंका मांस का टुकड़ा, उपद्रव होने से ठीक पहले हुआ चौंकाने वाला खुलासा

राजस्थान में टेलर कन्हैयालाल की हत्या के बाद प्रदेश का माहौल अभी तक सही नहीं हुआ है, और आए दिन कुछ न कुछ ऐसी घटनाए हो जाती है, जिससे माहौल गरमा जाता है। ताजा मामलें में अलवर में मंदिर के पास मांस का टुकड़ा मिलने से हड़कंप मचा। जांच के बाद मामला सुलझा।

अलवर. राजस्थान के कई शहरों में पिछले दिनों मामूली बातों पर बवाल हो चुके हैं । इन बवालों के चलते कई कई दिन तक इंटरनेट बंद कर दिए गए और कई दिनों तक कर्फ्यू तक लगा दिए गए । इसी तरह का एक और घटनाक्रम अलवर में होने जा रहा था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ से यह रोक लिया गया। गनीमत रही कि सही समय पर पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने मंदिर के पास फेंके गए मांस के टुकड़े को लेकर बड़े स्तर पर जांच पड़ताल शुरू कर दी।  दरअसल अलवर में गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में स्थित एक बड़े हनुमान मंदिर के पास कल शाम मांस का एक टुकड़ा फेंका गया था इस टुकड़े के बारे में जब जांच पड़ताल की गई तो पता चला कि यह टुकड़ा किसी जानवर ने यहां फेंका है । अलवर पुलिस ने पशु चिकित्सकों की मदद से इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है। 

यह है पूरा मामला
अलवर एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि मंगलवार को परिवादी सुरेश चंद शर्मा ने थाना गोविंदगढ़ में एक रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें बताया कि सीकरी बाईपास रोड पर सीनियर हायर सेकेंडरी स्कूल के पास हनुमान जी के मंदिर के मुख्य गेट पर किसी असामाजिक तत्वों द्वारा मांस फेंकने की हरकत की गई है। घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई तो मंदिर पुजारी ने बताया कि 25 जुलाई की रात करीब 8:30 बजे मंदिर की पूजा करके मंदिर के मुख्य द्वार को बंद कर घर जाने लगा तो मुख्य गेट के कोने पर मांस के टुकड़े पड़े हुए दिखाई दिये। एसपी गौतम ने बताया कि सूचना प्राप्त होते ही थानाधिकारी गोविंदगढ़ शिव शंकर मय जाब्ता के तुरंत मौके पर पहुंचे। मांस के टुकड़े को बर्फ में रख मालखाने में रखवाया गया। मंदिर के आसपास रहने वाले काफी लोगों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई। बुधवार 27 जुलाई को पशु चिकित्सक को बुलाकर अपशिष्ट मास के टुकड़ों का मुआयना करवाया गया।

Latest Videos

एनिमल का ट्रीटमेंट करने वाले डॉक्टर ने बताया सच

पशु चिकित्सक द्वारा मांस के टुकड़े में मिले घास के टुकड़े, बाल इत्यादि का परीक्षण करने के उपरांत पाया कि फेंका हुआ मांस किसी जानवर ने फेंका है। इस खुलासे के बाद थानाधिकारी द्वारा परिवादी एवं अन्य लोगों को बुलाकर सामूहिक खुलासा किया है। गौरतलब है कि हिंदू संगठनों ने इस पूरे मामले को लेकर प्रदर्शन करने की तैयारी कर ली थी
 

यह भी पढ़े- स्मार्ट होगी अब राजस्थान पुलिसः आधुनिक होने के लिए अलग अलग डिपार्टमेंट में एक साथ पहली बार खर्च करेगी 12 करोड़

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk