दिवाली की रात राजस्थान के अलवर जिले में दिल दहला देने वाली घटना हो गई। यहां दो युवक अपने घर नए कपड़े और पटाखे लेकर घर जा रहे थे। लेकिन इसी बीच दोनों युवकों को एक गाड़ी ने टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि 60 फीट तक सड़क खून से सन गई।
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से दिवाली की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां दिवाली की पूजा करने जा रहे दो युवकों को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गाड़ी दोनों युवकों की बाइक को अपने साथ करीब 60 फीट तक घसीट ले गई। ऐसे में दोनों युवकों के खून से सड़क पर करीब 60 फीट तक निशान बन गए।
बीच सड़क पर पड़ी रहीं लाशें...लोगों को पता तक नहीं
हादसा अलवर के थानागाजी के पास किशोरी गांव में हुआ। यहां जोगियों की ढाणी के रहने वाले रामकिशोर योगी और अशोक योगी दोनों एक ही बाइक पर सवार होकर गांव की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और अपने साथ घसीटते हुए ले गया। रात को गाड़ियों की आवाजाही कम होने के चलते करीब 20 मिनट बात लोगों को हादसे का पता चला। वही लापरवाह गाड़ी ड्राइवर घटना के बाद मौके से फरार हो गया। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। आज दोनों युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।
नए कपड़े और मिठाइयां लेकर जा रहे थे...लेकिन घर पहुंची लाश
अब तक की जांच में सामने आया है कि दोनों युवक आसपास के इलाके में ही मेहनत मजदूरी का काम करते हैं। बीती रात भी दोनों दिवाली के लिए कपड़े और मिठाइयों की खरीदारी कर अपने घर वालों के पास जा रहे। ऐसे में दिवाली पूजन होने से पहले ही करीब 10 मिनट पहले ही दोनों हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह गए। घटना के बाद अब पूरी ढाणी में कोहराम छाया हुआ है।