अलवर शहर में पैंथर ने मचाई दहशत: बच्चों के सरकारी अस्पताल में घुसा, सड़को में दौड़ा, 4 घंटे बाद पकड़ाया

राजस्थान के अलवर जिलें में शनिवार की दोपहर एक पैंथर ने लोगों को दहशत में रखा। उसने पूरे 4 घंटें के लिए शहर में घूमता रहा। स्थिति तब खतरनाक हो गई जब वह हॉस्पिटल के गार्डन में घुस गया। गनीमत की बात यह है कि इसमें किसी की जान नहीं गई है।

अलवर. राजस्थान की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले अलवर में आज दोपहर जंगल के इलाके से निकलकर एक पैंथर शहर में घुस आया। जो करीब 4 घंटे तक शहर मे इधर-उधर घूमता रहा। पैंथर की इस आवाजाही से पूरे इलाके में दहशत का माहौल फैल गया। स्थिति तब खराब हुई जब पैंथर अलवर के एक हॉस्पिटल के गार्डन एरिया में घुस गया। मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची जिन्होंने करीब 4 घंटे के बाद पैंथर को रेफर किया।

4 घंटें तक लोगों को दहशत में रखा
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक की दोपहर करीब 2:00 बजे के लगभग पैंथर शहर के एरिया में घुसा। सबसे पहले पैंथर जनाना हॉस्पिटल के गार्डन एरिया में घुसा जो इधर-उधर घूमता रहा। शाम करीब 4:15 बजे के लगभग जब वन विभाग के अधिकारियों ने उसे ट्रेंकुलाइज करने की कोशिश की तो वह ठीक से ट्रेंकुलाइज भी नहीं हुआ। इसके बाद पैंथर अलवर के कटला बाजार की तरफ चला गया। यहां एक खाली प्लॉट में वह घुस गया। जहां से करीब सवा घंटे की मशक्कत के बाद पैंथर को ट्रेंकुलाइज कर पिंजरे में डाला गया।

Latest Videos

बारिश नहीं होने से पानी की तलाश में आया
वन विभाग के अधिकारियों की माने तो बीते 2 से 3 दिन बारिश नहीं होने के कारण पैंथर जंगल से शहर की तरफ आया है। माना जा सकता है कि सरिस्का अभयारण्य से निकलकर पैंथर आया है। क्योंकि वर्तमान में वहां सफारी पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में वन्यजीवों को भरपेट खाना भी नहीं मिल पा रहा है। जिसके कारण वह शहर की तरफ विचरण कर रहे हैं। गौरतलब है कि इससे पहले जयपुर, सीकर,कोटा समेत कई इलाकों में भी ऐसी घटनाएं सामने आई। जब पैंथर ने काफी दहशत फैलाई है। हालांकि जनहानि केवल जयपुर में हुई थी। जिसमें पैंथर के हमले से 4 लोग घायल हुए थे।

यह भी पढ़े- झारखंड में कहर बरपा रही बारिश: जमशेदपुर में पुल से टकराई कार, एक की मौत, पश्चिमी सिंहभूम में भी हुआ हादसा

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान