राजस्थान सरकार का एक्शन : अलवर में 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलवाने वाले SDM समेत तीन अधिकारी नपे

राजगढ़ में मंदिर तोड़ने के मामले ने तूल पकड़ा तो सियासत बढ़ गई। भारतीय जनता पार्टी ने आरोपी अधिकारियों से के खिलाफ तत्काल रुप से कार्रवाई की मांग की थी। अब राज्य सरकार ने इन अधिकारियों पर कड़ा एक्शन लिया है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 4:24 AM IST / Updated: Apr 26 2022, 10:09 AM IST

अलवर : राजस्थान (Rajasthan) के अलवर (Alwar) में 300 साल पुराने मंदिर पर बुलडोजर चलवाने के मामले में गहलोत सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। SDM समेत तीन अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। इन अधिकारियों में राजगढ़ एसडीएम केशव कुमार मीणा, राजगढ़ नगर पालिका बोर्ड के अध्यक्ष सतीश दुहरिया और नगर पंचायत के कार्यकारी अधिकारी बनवारी लाल मीणा शामिल हैं।

मंदिर तोड़ने से विवाद बढ़ा
17 अप्रैल को अलवर के राजगढ़ में मास्टर प्लान के तहत करीब 300 साल पुराने तीन मंदिर और एक गौशाला को तोड़ दिया गया। मंदिरों की मूर्तियां खंडित हो गई। इससे भाजपा के साथ आम जन भी सड़क पर उतर गए। लोगों में खासी नाराजगी है। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए राजगढ़ विधायक जोहरी लाल मीणा, एसडीएम केशव कुमार मीणा और नगर पालिका के ईओ बनवारी लाल मीणा पर साजिश का आरोप लगाया था।

Latest Videos

हाईकोर्ट तक पहुंचा मामला
सोमवार को मंदिर को तोड़े जाने के खिलाफ हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई थी। जिसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के साथ जिला कलेक्टर, SDM, कार्यपालक अधिकारी, नगर पालिका और अन्य को पार्टी बनाया गया है। इस याचिका में कहा गया है कि यहां हुई कार्रवाई असंवैधानिक है। राज्य सरकार ने मास्टर प्लान के नाम पर प्राचीन शिव मंदिर सहित दुकानों और अन्य मंदिरों को जमींदोज कर दिया। याचिका में इस कार्रवाई को हिंदू समाज की भावनाओं को ठेस पहुंचाना और निर्दोष लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन बताया गया है।

भाजपा ने की थी एक्शन की मांग
बता दें कि इस मामले में भाजपा सांसद किरोड़ीलाल मीणा (Kirodi Lal Meena) ने एसडीएम समेत अन्य अधिकारियों की गिरफ्तारी की मांग की थी। उन्होंने राज्य सरकार पर ढिलाई का आरोप लगाया था। मामला बढ़ने पर आरोप-प्रत्यारोप भी बढ़ गया था। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीएस डोटासरा नने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि अलवर मंदिर पर अवैध अतिक्रमण को हटाने का काम बीजेपी के शासनकाल में ही शुरू हुआ था। यह पूरी तरह गलत है कि कांग्रेस मंदिरों और मूर्तियों को खंडितक करती है। 

इसे भी पढ़ें-बावड़ी मंदिर केस अपडेटः नहीं थमता दिख रहा है विवाद, आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी

इसे भी पढ़ें-रोड चौड़ा करने राजस्थान सरकार ने अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने शिव मंदिर को बुलडोजर से किया जमींदोज

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
उपचुनाव में डिसाइडिंग फैक्टर साबित हो सकती है मायावती की एंट्री, 5 प्वाइंट में समझिए कैसे
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral