Jaisalmer में सीमा पर तैनात जवानों के साथ अमित शाह ने खाया खाना, दी दो बड़ी सौगात

गृह मंत्री अमित शाह BSF के 57वीं रेजिंग डे कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहली बार भारत पाकिस्तान सीमा के पास जैसलमेर पहुंचे। अमित शाह रोहतास चौकी पर रात्रि विश्राम करेंगे।

जैसलमेर। BSF के 57वीं रेजिंग डे कार्यक्रम के दौरान गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पहली बार भारत पाकिस्तान सीमा (India Pakistan Border) के पास जैसलमेर पहुंचे। अमित शाह ने सैनिक सम्मेलन में भाग लिया और बीएसएफ के जवानों से मुलाकात की। उन्होंने जवानों के साथ खाना खाया। 

इससे पहले शाह ने जैसलमेर में प्रसिद्ध तनोट राय माता मंदिर में मत्था टेका। इस मौके पर अमित शाह ने देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात जवानों को दो बड़ी सौगात दी। रोहतास चौकी पर सैनिक सम्मेलन में उन्होंने कहा कि BSF सहित अर्धसैनिक बलों के जवान अब परिवार के साथ 100 दिन रह पाएंगे। इसकी व्यवस्था हम कर रहे हैं। 

Latest Videos

जवानों को मिली हेल्थ कार्ड की सौगात 
जवानों और उनके परिजनों को इलाज के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए गृह मंत्री ने हेल्थ कार्ड की सौगात दी। अमित शाह ने कहा कि जवानों का कैशलेस इलाज होगा। इसके लिए फरवरी महीने तक करीब 25 लाख कार्ड जारी किए जाएंगे। जवान अपने परिवार के लोगों का नि:शुल्क इलाज करा सकेंगे। 

सीमा पर एक रात रहने आया हूं
अमित शाह ने कहा कि आज मैं यहां आप लोगों के बीच भारत-पाकिस्तान सीमा पर एक रात रहने आया हूं। आपकी कठिनाई भरी जिंदगी को समझ कर, उन कठिनाइयों को हम कैसे कम कर सकते हैं। इसके लिए यह एक प्रयास है। आप लोगों के साथ खाना खाना है। आप जहां तैनात हैं, वह पूरे देश में वीरों की भूमि के रूप में जानी जाती है। यहां न झुकने का सिलसिला रहा है। सिर कटा दिए, लेकिन झुकाएं नहीं। राजस्थान ऐसे ही वीरों की भूमि है।

ये भी पढ़ें

UP में विपक्षी गठबंधन से बदलेगा वोटों का गणित? यह बोले अमित शाह

Video: जब अमित शाह को देख मुस्लिम युवक लगाने लगा 'जय श्रीराम' के नारे

महबूबा का मोदी पर तंज: अटल जी ने राजधर्म निभा Jammu-Kashmir को संभाला, अब नेता गोडसे का कश्मीर बना रहे

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट