
जयपुर. देश में सिर्फ दो ही ऐसे राज्य बचे हैं जहां पर कांग्रेस की सरकार है । उनमें से एक राज्य राजस्थान में कुछ गड़बड़ जरूर चल रही है । राजस्थान में पिछले कुछ दिनों में कांग्रेस से ताल्लुक रखने वाले सहयोगी संगठनों के कार्यालय लगातार खाली कराए जा रहे हैं । अग्रिम संगठन और उन से ताल्लुक रखने वाले अन्य छोटे संगठन सभी को प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में शिफ्ट किया जा रहा है। इसके पीछे चर्चा यह है कि राजस्थान कांग्रेस जल्द ही इन सभी संगठनों को बड़ा कार्यालय देगी, जबकि इसी बात में संशय है कि अगले साल होने वाले चुनाव में क्या सरकार रिपीट भी हो पाएगी........?
आखिर सरकार के दिमाग में क्या पक रहा...
कांग्रेस के कुछ दिग्गज नेताओं का कहना है कि लगता है सरकार को पता लग चुका है कि अब उनके हाथ से सत्ता जा रही है । संभव है कि अरबों रुपए की कीमत रखने वाले खाली कराए जा रहे कार्यालयों को लेकर सरकार के दिमाग में कुछ ना कुछ पक रहा है ।
40 साल पुराना सेवादल का ऑफिस खाली कराया
जयपुर की प्राइम लोकेशन कलेक्ट्री सर्किल पर स्थित 40 साल पुराना कांग्रेस सेवा दल का कार्यालय खाली करा लिया गया है । जिस जगह ऑफिस था उस जगह को अब पीडब्ल्यूडी के हैंडोवर कर दिया गया है। बंगला नंबर 613 में यह ऑफिस करीब 40 साल से चल रहा था।
लेकिन अब इसे शिफ्ट कर दिया गया है।
यहां का सारा फर्नीचर एवं अन्य सामान किसी दूसरी जगह रखा गया है एवं यहां के तमाम नेताओं और कार्यकर्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में दो कमरे फिलहाल कामकाज चलाने के लिए दे दिए गए हैं । इसके अलावा कुछ दिन पहले कांग्रेस के अग्रिम संगठनों के कार्यालय भी खाली कराए गए थे। इससे पहले एनएसयूआई और युवक कांग्रेस के कार्यालयों को भी सरकार ने खाली करा लिया था। तमाम कार्यालय प्राइम लोकेशन पर स्थित भवनों में चल रहे थे । अब इन भवनों को वापस पीडब्ल्यूडी के हैंडोवर कर दिया गया है ।
सरकार के इस कदम से कई नेता हैरान
उधर प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भेजे जा रहे यूथ कांग्रेस एनएसयूआई और सेवा दल के नेताओं का कहना है कि पता नहीं सरकार के मन में आकर क्या चल रहा है, जिन कार्यालयों में संगठनों का काम चल रहा था उनमें पर्याप्त जगह होने के बावजूद भी उन्हें वहां से शिफ्ट कर दिया गया है । कहने को तो दो से तीन जगह बताई जा रही है और कहा जा रहा है कि जल्द ही इन 3 जगहों में से एक जगह पर सभी को शिफ्ट कर दिया जाएगा। लेकिन फिलहाल तीनों जगहों पर ही काम होता नहीं दिख रहा है।
जिस भवन में 40 साल से चल रहा था ऑफिस वो पीडब्ल्यूडी के हवाले
गौरतलब है कि 613 नंबर के जिस बंगले में सेवा दल के ऑफिस पिछले 40 साल से चल रहा था वह भवन प्राइम लोकेशन पर है । भवन में ज्यादा कंस्ट्रक्शन नहीं है । जो कंस्ट्रक्शन है वह भी पुराना है । इसे पीडब्ल्यूडी के हवाले कर दिया गया है। नेताओं का तो यहां तक कहना है कि जल्द ही पीडब्ल्यूडी से ऊंचे दामों पर बेच देगी और यह पैसा सरकार के खाते में चला जाएगा।
यह भी पढ़ें-राजस्थान की बड़ी खबर, कन्हैयालाल के हत्यारों की बढ़ी मुश्किलें, वकीलों ने किया बड़ा ऐलान
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।