पिता और भाई 15 साल की बेटी का रोज करते थे रेप, मां की खुशी के लिए वो सब सहती रही...रूला देगी पूरी कहानी

Published : Aug 30, 2022, 08:35 PM ISTUpdated : Aug 30, 2022, 09:11 PM IST
पिता और भाई 15 साल की बेटी का रोज करते थे रेप, मां की खुशी के लिए वो सब सहती रही...रूला देगी पूरी कहानी

सार

राजस्थान की राजधानी जयपुर से एक हैवान पिता और दरिंदे भाई की ऐसी शॉकिंग कहानी सामने आई है जो दहला देने वाली है। दोनों मिलकर नाबालिग बेटी का दो साल तक रेप करते रहे। पीड़िता इसलिए सब सहती रही कि उसे लगता था कि  किसी को बताया तो मां का घर टूट जाएगा।  

जयपुर (राजस्थान). जयपुर में 15 साल की बेटी ने अपनी मां की दूसरी शादी बचाने के लिए अपना जीवन दाव पर लगा दिया ।मां को इस बारे में पता ही नहीं कि पिछले 2 साल तक बेटी क्या-क्या सहती रही ,जब मां को पता चला तब तक बेटी मानसिक रोगी हो चुकी थी । बेटी के साथ होने वाली हैवानियत का जब मां को अंदाजा हुआ तो मां और बेटी गले लग कर कई घंटों रोते रहे, बाद में  पुलिस को इसकी सूचना दी । करधनी थाना पुलिस ने 8 धाराओं में केस दर्ज किया है।  पुलिस ने रेप और पोक्सो की धारों में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है । करधनी थाना अधिकारी बनवारी लाल मीणा इस केस की जांच कर रहे हैं ।

बेबसी में बेटी पिता और भाई का सहती रही यौन शोषण
थानाधिकारी मीणा ने बताया कि क्षेत्र में रहने वाली सरकारी शिक्षिका का 2008 में अपने पहले पति से तलाक हो गया था।  कुछ साल मां और बेटी अकेले रहे और साल 2020 में मां ने दूसरी शादी कर ली।  जिस व्यक्ति से शादी करी उसका 18 साल का एक बेटा भी था। पुलिस ने बताया महिला सरकारी शिक्षिका है। वह काम पर चली जाती और इस बीच उसकी 15 साल की बेटी घर पर ही रह कर अपनी पढ़ाई करती।  लेकिन करीब डेढ़ साल वह अपने सौतेले पिता और सौतेली भाई का यौन शोषण सहती रही।  नौबत यह आ गई कि 3 से 4 महीने पहले उसे पागलपन के दौरे पड़ने लगे।

मां को जब बेटी के दर्द का सच पता चला तो पैरों तले की जमीन खिसक गई
 मां को कुछ अंदाजा नहीं था कि बेटी के साथ क्या हो रहा है ,मां ने बेटी को बड़े अस्पतालों में दिखाया और उसके बाद बेटी का इलाज शुरू हुआ । कुछ दिन पहले जब पता चला कि उसके साथ करीब डेढ़ से 2 साल तक लगातार यौन शोषण हुआ है तो मां के पैरों तले जमीन खिसक गई।  बेटी से पूछा तो उसने कहा कि वह नहीं चाहती थी कि उसकी दूसरी शादी भी टूट जाए ,इसलिए सौतेले पिता और सौतेले भाई के जुल्म सहती रही। इस पूरी घटना के बाद अब पुलिस ने आरोपी पिता और पुत्र को गिरफ्तार करने की तैयारी कर ली है।

यह भी पढ़ें-गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में हिडन कैमरा: लड़कियों की बनती थी आपत्तिजनक क्लिप, लड़के करते हैं गंदी डिमांड


 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची