राजस्थान में मुख्यमंत्री ने दिया दिवाली का बड़ा तोहफा: 93 हजार स्टूडेंट को टैबलेट के साथ इंटरनेट फ्री मिलेगा

राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री ने राज्य  के हजारों स्टूडेंट्स को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। जिसके तहत  प्रदेश के 93000 स्टूडेंट्स को 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टेबलेट देगी
 

Arvind Raghuwanshi | Published : Oct 17, 2022 4:33 AM IST / Updated: Oct 17 2022, 10:04 AM IST

जयपुर, सत्ता का महज 1 साल बचने पर अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लगातार हर वर्गों के लिए घोषणा कर रहे हैं। इसी बीच रविवार रात सीएम अशोक गहलोत ने एक बड़ी घोषणा की है। दरअसल मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरकार अब प्रदेश के 93000 स्टूडेंट्स को 3 साल के लिए फ्री इंटरनेट के साथ स्मार्ट टेबलेट देगी। यह लैपटॉप आठवीं दसवीं और बारहवीं में नंबरों के आधार पर होनहार बच्चों को दिए जाएंगे। इसकी घोषणा सीएम अशोक गहलोत ने जयपुर में खेले जा रहे ग्रामीण ओलंपिक के शुभारंभ पर की।

सत्ता की आखिरी साल में गहलोत सरकार दे रही सब फ्री
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि पिछले कार्यकाल में भी हमारी सरकार ने होनहार स्टूडेंट्स को लैपटॉप दिए थे। जिससे कि स्टूडेंट्स को तकनीकी शिक्षा में मदद मिली। लेकिन भाजपा सरकार ने आते ही यह योजना बंद कर दी। बीते 3 सालों में खोलना के चलते हम इनका वितरण नहीं कर सके। ऐसे में अब सब कुछ सामान्य होने पर सरकार ने यह निर्णय लिया है। सीएम ने कहा कि राजस्थान में हुए ग्रामीण ओलिंपिक अपने आप में ऐतिहासिक है। जहां बूढ़े से लेकर बच्चों सभी ने इस खेल का लुत्फ उठाया है। वहीं खेल मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि अब जल्द ही राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक के बाद शहरी ओलिंपिक का आयोजन भी होने जा रहा है। जिससे राजस्थान में खेल की रुचि बनी रहे और लोग फिट रहे।

Latest Videos

हर मौके को भुनाना चाहती है गहलोत सरकार
आपको बता दें कि राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक की शुरुआत सबसे पहले ग्राम पंचायत स्तर पर 29 अगस्त से 1 सितंबर तक हुई। इसमें विजेता हुई टीमों का मुकाबला ब्लॉक स्तर पर हुआ। यह प्रतियोगिता 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चली। इसके बाद जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन 22 सितंबर से 25 सितंबर तक हुआ। जिसके बाद अब राज्य स्तर पर 16 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक यह कार्यक्रम चलेगा। आंकड़ों की मानें तो इस पूरे ग्रामीण ओलंपिक में करीब 30 लाख खिलाड़ी रजिस्टर्ड थे।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में ग्रामीण ओलंपिक का आगाज: 3 दिन तक चलने वाले इस महा मुकाबले में 330 टीमें भरेंगी दम
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Supreme Court On Bulldozer Action: SC ने सरकारों को अब ढंग से समझा दिया
PM Modi LIVE: हरियाणा के पलवल में एक सार्वजनिक बैठक