
जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में चुप्पी तोड़ते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इसका ठीकरा देश में बढ़ती बेरोजगारी पर फोड़ा है। उन्होंने कहा कि देश में जगह-जगह परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे हैं। जिसकी वजह देश में बढ़ती बेरोजगारी है। जो चिंता का बड़ा विषय है। कहा, हमने इसे लेकर कानून पारित किया है। सुनिश्चित करेंगे कि इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा प्रदेश के युवाओं को मिले। मुख्यमंत्री गहलोत गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ पहाडिय़ा की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे थे। जहां प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई व सांप्रदायिक तनाव को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा।
हिंदू समाज के नाम पर राजनीति कर रही भाजपा
मुख्यमंत्री गहलोत ने भाजपा पर सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने व हिंदू समाज के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। कहा कि देश में महंगाई व बेरोजगारी के साथ सांप्रदायिक तनाव बढ़ रहा है। हर ओर डर का माहौल है। लेकिन, केंद्र की भाजपा सरकार को इसकी चिंता नहीं है। वह तो हिंदू समाज के नाम पर राजनीतिकर रही है। जो लोकतंत्र के लिए खतरा है। गहलोत ने कहा कि प्रदेश में भी भाजपा नेताओं ने योजनाबद्ध तरीके से तीन जगह सांप्रदायिक माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। लेकिन, हमने तनाव को रोका है। कहा कि भाजपा का एकमात्र एजेंडा प्रदेश को बदनाम करने का है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के जयपुर कार्यक्रम पर गहलोत ने कहा कि ये (भाजपाई) कांग्रेस के कार्यों से घबराए हुए हैं। जिनका कुनबा जयपुर में इकठ्ठा हो रहा है। बोले, हमने ऐसे काम किए हैं जो पूरे देश में कहीं नहीं हुए।
जोशी व चौधरी पर कहा- तूल देना ठीक नहीं
यूथ कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा के इस्तीफे पर गहलोत ने कहा कि वे भावुक व्यक्ति है। उन्हें समझाया जाएगा। महेश जोशी और महेंद्र चौधरी मामले पर गहलोत ने कहा कि जब तक ये नहीं लगे कि राजनीतिक हस्तक्षेप हो रहा है, तब तक उसे तूल नहीं देना चाहिए। कहा कि अगर को संबंधी गलत काम करता है तो उसमें उनका दोष नहीं है। कानून अपना काम कर रहा है।
पहाडिय़ा को पुष्पांजलि अर्पित की
इस अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व मुख्यमंत्री पहाडिय़ा की पुण्यतिथि पर उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान पूर्व सांसद अश्क अली टाक, पीसीसी मुख्यालय प्रभारी सचिव राम सिंह कस्वा, मुख्यालय प्रभारी सचिव ललित तूनवाल, पीसीसी सचिव जिया उर्र रहमान सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।