राजस्थान कांग्रेस में उठापठक क्यों, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने पहुंचे सीपी जोशी

Published : Nov 20, 2022, 06:32 PM IST
राजस्थान कांग्रेस में उठापठक क्यों, राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने पहुंचे सीपी जोशी

सार

राजस्थान की कांग्रेस में जितनी उठापटक वर्तमान में चल रही है ,इतनी शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो। कांग्रेस संगठन के नाम पर अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग बयान बाजी जारी कर रखी है । अब तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जुबानी हमले होने लगे हैं। 

जयपुर(Rajasthan). राजस्थान की कांग्रेस में जितनी उठापटक वर्तमान में चल रही है ,इतनी शायद ही पहले कभी देखने को मिली हो। कांग्रेस संगठन के नाम पर अलग-अलग नेताओं ने अलग-अलग बयान बाजी जारी कर रखी है । अब तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी जुबानी हमले होने लगे हैं।  यहां तक तो सब सही था लेकिन अब जो हुआ ये और भी ज्यादा हैरान करने वाली है। राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में कदमताल करने महाराष्ट्र पहुंच गए। 

गौरतलब है कि राजस्थान की विधानसभा के अध्यक्ष सीपी जोशी के पास राजस्थान के 65-70 विधायकों के इस्तीफे कथित तौर पर रखे हुए हैं। वह महाराष्ट्र से होकर गुजर रही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में पहुंच गए हैं। सीपी जोशी राहुल गांधी का राजस्थान में आने तक भी इंतजार नहीं कर सके ,इससे पहले ही वह महाराष्ट्र जा पहुंचे और वहां पर राहुल गांधी के साथ कुछ किलोमीटर के लिए कदमताल की। इस तस्वीर को राजस्थान के सियासी भूचाल में बूस्टर की तरह देखा जा रहा है । माना जा रहा है कि आने वाले कुछ दिनों में राजस्थान में सियासी भूचाल और ज्यादा गति पकड़ेगा । 

राजस्थान के कई नेता भी हैं साथ 
इस तस्वीर में कैबिनेट मंत्री लालचंद कटारिया,  सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना,  राज्य मंत्री राजेंद्र यादव , कांग्रेसी विधायक रोहित बोहरा भी विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी के साथ दिखाई दे रहे हैं । सूत्रों की माने तो सीपी जोशी और राहुल गांधी में राजस्थान की राजनीति को लेकर अकेले में भी काफी चर्चा हुई है। सीपी जोशी से कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेताओं ने मुलाकात कर उनसे प्रार्थना पत्र दिया था, कि कांग्रेसी विधायकों के इस्तीफे के बारे में वे जल्द ही निस्तारण करें। इस्तीफा मंजूर करना है या नहीं इस बारे में स्थिति स्पष्ट करें। उस समय तो सीपी जोशी ने इसी तरह का कोई जवाब नहीं दिया।  लेकिन अब राहुल गांधी की मुलाकात सीपी जोशी के साथ होना राजस्थान की राजनीति में नई करवट की इबारत लिख रहा है ।

सीएम की कुर्सी के लिए चल रहे विवाद के बीच मुलाकत अहम 
राजस्थान में मुख्यमंत्री की कुर्सी के लिए चल रहे बवाल के बीच यह मुलाकात अहम हो सकती है । मुख्यमंत्री की कुर्सी के एक हिस्से को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पकड़ रखा है तो दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट भी इस कुर्सी पर आसीन होना चाहते हैं। सीपी जोशी और तमाम दिग्गज कांग्रेसी नेताओं कि राहुल गांधी से मुलाकात शनिवार को महाराष्ट्र के जलगांव में हुई थी।  संभावना यह भी जताई जा रही है कि राहुल गांधी ने ही सीपी जोशी को राजस्थान में चल रहे सियासी घटनाक्रम के बारे में पूछताछ के लिए बुलाया था।  सीपी जोशी की मुलाकात नए-नए कांग्रेसी बने कन्हैया कुमार के साथ भी हुई ।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह
जहर बना गाजर का हलवा! SP से इंस्पेक्टर तक...जयपुर में 10 से ज्यादा पुलिसकर्मी ICU में