राजस्थान में ये क्या हो रहा: प्रशासन की टीम पर हमला, तहसीलदार का हाथ टूटा तो पुलिसकर्मी का भी काटा हाथ

Published : Jun 13, 2022, 03:43 PM IST
राजस्थान में ये क्या हो रहा: प्रशासन की टीम पर हमला, तहसीलदार का हाथ टूटा तो पुलिसकर्मी का भी काटा हाथ

सार

सीकर जिले के फतेहपुर में अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की टीम पर हमला बोल दिया। जिससे तहसीलदार का एक हाथ टूट गया। इतना ही नहीं एक पुलिस कांस्टेबल का हाथ भी काट दिया।  

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के फतेहपुर में रास्ते से अतिक्रमण हटाने गई प्रशासन की टीम पर अतिक्रमणकारियों ने हमला कर दिया। हादसे में तहसीलदार का हाथ टूट गया। जबकि एक कांस्टेबल का हाथ दांतों से काट लिया गया। जिन्हें बाद में फतेहपुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। मामले में तहसीलदार ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। जिनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना के बाद  तैश में आए तहसीलदार ने अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने का अतिक्रमियों को खुला चैलेंज भी दिया है।

कोर्ट के आदेश से खुलवाने गए थे रास्ता
घटना फतेहपुर के बेसवा गांव की है। फतेहपुर  तहसीलदार फारुक अली ने बताया कि बेसवा गांव में खसरा नम्बर 1350 पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसे हटवाकर रास्ता खुलवाने के लिए कोर्ट ने आदेश जारी किया था। इस पर सोमवार सुबह करीब 11 बजे वे मौके पर पहुंचे। जहां उन्होंने पुलिस टीम के साथ अतिक्रमण हटाना शुरू करवाया। इस दौरान जमीन का कुछ हिस्से से तो अतिक्रमण शांतिपूर्वक हटवा दिया गया। लेकिन, आगे पहुंचते ही हसन खां, उसके भाई निजाम खां, इकबाल खां, तौफिक खां व अन्य लोगों ने कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। इसी बीच हसन खां जेली लेकर आया और उसने उससे उन पर  वार कर दिया।  वार को बचाने के लिए उन्होंने हाथ आगे किया तो उसमें चोट आई। ये देख कांस्टेबल दिनेश बीच में आया तो उसके हाथों को भी आरोपियें ने काट लिया।  घटना के बाद दोनों को फतेहपुर के सरकार अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उनके हाथ में फ्रेक्चर बताया। 

तहसीलदार ने दिया खुला चैलेंज
घटना के बाद तहसीलदार ने अतिक्रमियों को खुला चैलेंज दिया है। उन्होंने कहा कि मैं फतेहपुर के सभी अतिक्रमणकारियों को अब खुला चैलेंज दे रहा हूं।  मुझे चोट लगी है तो इस हालत में भी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रखूंगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं विधायक अनीता जाटव, पूरे शहर में लगे इमेज डाउन करने वाले पोस्टर
ज्वेलरी शॉप में कारोबारी को आया हार्ट अटैक, बेटे ने CPR देकर यमराज से छीनी पिता की जान-Watch Video