यूपी से सीकर आए बाबा ने बताया, यहां आत्माएं हैं- खत्म हो जाएगा परिवार, फिर जो हुआ वो देख बोले-ये चमत्कार था

बाबा ने महाजन को इतना डरा दिया कि वह उसके झांसे में आकर उसे अपने साथ घर ले गया। जहां उसने झूठा ढोंग रचकर घर में शैतानी आत्माओं का पक्का वास होने की बात कही। इस पर घबराये परिवार ने आत्मा से छुटकारा दिलाने की बात कही तो उसने हवन सामग्री के तीन लाख रुपए मांगे।

Pawan Tiwari | Published : Jun 25, 2022 5:12 AM IST

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के खंडेला कस्बे में एक परिवार घर में हो रही अजीब घटनाओं से परेशान था। उन्हें घर में शैतानी आत्माओं के होने का अहसास हुआ। इस पर उन्होंने उत्तर प्रदेश के एक तांत्रिक से संपर्क किया। जिसने घर पहुंचते ही परिजनों का दिल दहला देने वाली बात कही। उसने कहा कि ये प्रेत आत्माएं पूरे परिवार को खत्म कर देंगी। जल्द ही कोई उपाय करना होगा। फिर क्या था डरे सहमे परिवार ने तांत्रिक से ही इलाज करने को कहा। जिसने प्रेत बाधा खत्म करने के लिए तीन लाख रुपए की सामग्री खर्च होने की बात कही। जिसे भी परिवार ने दे दिया। लेकिन, इसके बाद भूतों को गायब करने का दावा करने वाला तांत्रिक खुद ही गायब हो गया। मामले में अब पीड़ित ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।

ये है मामला
कस्बे के जैन मौहल्ला निवासी किशन लाल महाजन ने खंडेला पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि घर में कई दिनों से शैतानी परेशानियां चल रही थी। इसके कारण वह मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। जिसके उपाय के लिए उसने खंडेला में उत्तरप्रदेश निवासी गुलजार से मुलाकात की। जिसने खुद को तंत्र मंत्र में निपुण बताते हुए उसे बुरी तरह डरा दिया। उसने कहा कि घर में शैतानी आत्माओं का वास है।

जो उपाय नहीं करने पर पूरे परिवार को खत्म कर देगी। बाबा ने महाजन को इतना डरा दिया कि वह उसके झांसे में आकर उसे अपने साथ घर ले गया। जहां उसने झूठा ढोंग रचकर घर में शैतानी आत्माओं का पक्का वास होने की बात कही। इस पर घबराये परिवार ने आत्मा से छुटकारा दिलाने की बात कही तो उसने हवन सामग्री के तीन लाख रुपए मांगे। जो महाजन ने उसे 25 मई को दे दिए। आरोप है कि रुपये लेने के बाद से ही तांत्रिक गायब हो गया। ना तो वह उनके घर वापस आया और ना ही फोन उठाया। ऐसे में पीड़ित किशन लाल को ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद उसने खंडेला  पुलिस थाने में बाबा गुलजार के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपए ऐंठने का मामला दर्ज करवाया। जिसकी पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

घर में खोद रखे हैं गड्ढे
जानकारी के अनुसार परिवार लंबे समय से तांत्रिक के चक्कर में फंसा हुआ है। जिसमें वह लाखों रुपये पहले भी गंवा चुका है। नजदीकी लोगों की मानें तो पीड़ित के घर में जगह-जगह गड्ढे खुद रखे हैं। जो तांत्रिकों व ढांगी बाबाओं के फेर में आने पर ही करवाए हुए हैं।

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के बूंदी में एक जज का सख्त आदेश, कहा- स्वर्गलोक तलाशो या पाताल लोक लेकिन 'भगवान' को लेकर आओ 

ऑनलाइन गेमिंग में किया ब्रेनवॉश, लड़की को लेने कतर से दौसा आया, बिहार में सामने आई शॉकिंग कहानी

Share this article
click me!