रिश्वत का ऐसा मामला ना देखा और ना सुना होगा: गटर से निकाले रुपए, साबुन से धोया फिर धूप में सुखाया और...


रिश्वत के कई मामले सुने और देखे होंगे। लेकिन राजस्थान के बांरा शहर से अनोखा मामला सामने आया है। जहां एसीबी टीम ने जब एक जेईएएन अफसर को रिश्वत लेते पकड़ा तो उसने अधिकारी का हाथ पकड़ लिया। फिर पैसे छुड़ाकर गटर में फेंक दिए। लेकिन टीम ने भी पैसों को गटर में से निकालकर सुखाया और मामले में कार्रवाई की।


 

बांरा. राजस्थान में इस साल चार सौ से भी ज्यादा सरकारी कार्मिकों, अफसरों और अन्य ने रिश्वत ली है, या यूं कहें कि इन्हें रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा गया है। एक साल में किए गए इतनी रेड अपने आप मे एक रिकॉर्ड है। लेकिन उसके बाद भी रिश्वत लेने वाले हैं कि मानने को तैयार नहीं। रिश्वत तो ले ही रहे हैं, एसीबी वालों पर हाथ और उठा रहे हैं। ताजा मामला बांरा शहर का है। जहां पर आज सवेरे बिजली विभाग के एक जेईएएन को रंगे हाथों पकडा गया है।

एसीबी टीम ने जेईएएन को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ा
 केलवाड़ा में जेईएएन विक्रम मीणा को आज सवेरे उसके घर पर ही ट्रेप किया गया। उसने एक व्यक्ति से पच्चीस हजार रुपए की रिश्वत ली थी। सरकारी काम करने की एवज में मांगी गई यह रिश्वत दो टुकड़ों में ली गई। पहले तो सवेरे पीडित ने विक्रम मीणा को उसके घर पर दस हजार रुपए दिए। लेकिन पैसा लेने के बाद विक्रम मीणा ने पीडित को भगा दिया, कहा कि और पैसा लेकर आ जो बाकि बचा हुआ है। बेचारा पीडित पंद्रह हजार रुपए और ले आया। इस बार अपने साथ वह एसीबी वालों को भी ले आया। एसीबी के आने से पहले पीडित ने पंद्रह हजार रुपए विक्रम मीणा को दिए तो विक्रम ने इन पंद्रह हजार को भी उन दस हजार के पास ही रख दिया। रुपए लेते ही एसीबी वाले वहां आ धमके। उन्होनें रंगे हाथों विक्रम को पकड लिया।

Latest Videos

एसीबी अफसर का काटा हाथ और रुपए गटर में फेंक दिए
 विक्रम ने पहले तो एसीबी अफसर के हाथ पर काट लिया, उसके बाद रुपए उठाकर गटर में डाल दिए। अफसर ने रोकने की कोशिश की तो उसका मोबाइल तोड़ दिया। बेचारे एसीबी वालों ने गटर में हाथ देकर रुपए निकाले, उन्हें साबुन से धोया, धूप में सुखाया और  उसके बाद काम में लिया। विक्रम को अरेस्ट कर लिया गया। उसके खिलाफ भारतीय मुद्रा के अपमान का केस चलाने की भी तैयारी की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center