बांसवाड़ा मे जमकर बरसे बादल, दरिया बन गई सड़कें, जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

राजस्थान के बांसवाड़ा में  मंगलवार 5 जुलाई की दोपहर से रात तक जारी रही भारी बारिश से सड़के, पुल डूबे। मौसम विज्ञान ने बुधवार 6 जुलाई को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 6, 2022 8:37 AM IST

बांसवाड़ा ( banswara). लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में मानसून की एंट्री होने के बाद अब कई जिलों में बादल बरसना शुरु हो गए है। आगामी दो से तीन दिनों के लिए  मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट यानि भारी से अति भारी बारिश के लिए भी कहा गया है। इस बीच बांसवाडा जिले में भी मंगलवार को मेघ मेहरबान हुए। पहली ही बारिश में ड्रेनेज की पोल खुल गई। सड़के दरियां हो गई, उनमें गाड़ियां फंस गई। कई घंटे रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। 

मंगलवार दोपहर से रात तक मेघ रहे मेहरबान, इन क्षेत्रों में हुई बारिश
बांसवाड़ा में बारिश की शुरुआत मंगलवार 5 जुलाई की सुबह से ही हो गई थी। और उसके बाद रुक रुक कर बारिश होती रही। फिर  दोपहर बाद से देर रात तक बारिश तेज रही और इस दौरान कई कस्बों में सड़क पर घुटनों तक पानी आ पहुंचा। सबसे ज्यादा बारिश घाटोल और जगपुरा कस्बों में दर्ज की गई है। घाटोल में 35 और जगपुरा में 24 एमएम बारिश दर्ज हुई। तीन बजे के बाद जो बारिश हुई  उससे तो पानी ही पानी हो गया।  घाटोल क्षेत्र में बारिश से बेणेश्वर धाम की ओर जाने वाले बांसवाड़ा पुल तथा डूंगरपुर के साबला क्षेत्र में तेज बारिश से वालाई पुल पर पानी आ गया है। बांसवाड़ा पुल पर एक फीट पानी की चादर चली। हालांकि पुल पर सामान्य आवाजाही बनी हुई है। इस बीच कस्बों में गलियां लबालब हो गई। कई घरों में पानी भर गया । नालियां साफ नहीं हो पाने के कारण कचरे से अट गई। इतना पानी बरसा की नालियां में पानी नहीं आया और सड़कों पर भर गया। सड़को पर आने जाने वालें वाहन पानी के कारण रास्ते में ही बंद  हो जा रहे है। बुधवार को  भी बांसवाड़ा और आसपास के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े- Weather Update: 8 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान के इन जिलों में होगी बरसात

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

Rudraprayag Accident Update: 14 यात्रियों की जिंदगी खत्म, सीएम धामी ने जाना घायलों का हाल
PM Modi LIVE : जी-7 शिखर सम्मेलन में PM मोदी ने विश्व मंच पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया।
Weather Update: झुलस रहा UP... अभी नहीं मिलेगी राहत, मौसम विभाग ने दी जानकारी| IMD
Weather Alert: इन राज्यों में भीषण गर्मी का अलर्ट, मौसम को लेकर हो जाइए सावधान|IMD
यूपी, हिमाचल, दिल्ली समेत कई राज्यों में गर्मी और लू का कहर, आखिर कहां अटका है मानसून