बांसवाड़ा मे जमकर बरसे बादल, दरिया बन गई सड़कें, जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

Published : Jul 06, 2022, 02:07 PM IST
बांसवाड़ा मे जमकर बरसे बादल, दरिया बन गई सड़कें, जिले में बारिश को लेकर मौसम विभाग का अलर्ट

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा में  मंगलवार 5 जुलाई की दोपहर से रात तक जारी रही भारी बारिश से सड़के, पुल डूबे। मौसम विज्ञान ने बुधवार 6 जुलाई को बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है।

बांसवाड़ा ( banswara). लंबे इंतजार के बाद राजस्थान में मानसून की एंट्री होने के बाद अब कई जिलों में बादल बरसना शुरु हो गए है। आगामी दो से तीन दिनों के लिए  मौसम विभाग के द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है। कई जिलों के लिए येलो अलर्ट यानि भारी से अति भारी बारिश के लिए भी कहा गया है। इस बीच बांसवाडा जिले में भी मंगलवार को मेघ मेहरबान हुए। पहली ही बारिश में ड्रेनेज की पोल खुल गई। सड़के दरियां हो गई, उनमें गाड़ियां फंस गई। कई घंटे रुक रुक कर बारिश का दौर जारी रहा। 

मंगलवार दोपहर से रात तक मेघ रहे मेहरबान, इन क्षेत्रों में हुई बारिश
बांसवाड़ा में बारिश की शुरुआत मंगलवार 5 जुलाई की सुबह से ही हो गई थी। और उसके बाद रुक रुक कर बारिश होती रही। फिर  दोपहर बाद से देर रात तक बारिश तेज रही और इस दौरान कई कस्बों में सड़क पर घुटनों तक पानी आ पहुंचा। सबसे ज्यादा बारिश घाटोल और जगपुरा कस्बों में दर्ज की गई है। घाटोल में 35 और जगपुरा में 24 एमएम बारिश दर्ज हुई। तीन बजे के बाद जो बारिश हुई  उससे तो पानी ही पानी हो गया।  घाटोल क्षेत्र में बारिश से बेणेश्वर धाम की ओर जाने वाले बांसवाड़ा पुल तथा डूंगरपुर के साबला क्षेत्र में तेज बारिश से वालाई पुल पर पानी आ गया है। बांसवाड़ा पुल पर एक फीट पानी की चादर चली। हालांकि पुल पर सामान्य आवाजाही बनी हुई है। इस बीच कस्बों में गलियां लबालब हो गई। कई घरों में पानी भर गया । नालियां साफ नहीं हो पाने के कारण कचरे से अट गई। इतना पानी बरसा की नालियां में पानी नहीं आया और सड़कों पर भर गया। सड़को पर आने जाने वालें वाहन पानी के कारण रास्ते में ही बंद  हो जा रहे है। बुधवार को  भी बांसवाड़ा और आसपास के जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़े- Weather Update: 8 जुलाई से भारी बारिश का अलर्ट, राजस्थान के इन जिलों में होगी बरसात

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर की शाकिंग खबर: मौत का भयानक खौफ और 8वीं की छात्रा से हुई हैवानियत
जयपुर की मार्मिक खबर : एंबुलेंस में हुई नवजात की मौत, बेहद शर्मनाक है वजह