3 बेटियों की मां से करना चाहता था निकाह, फिर 50 सेकेंड में वो किया जिसे देख दहल गया मोहल्ला

Published : Sep 06, 2022, 11:01 AM IST
3 बेटियों की मां से करना चाहता था निकाह, फिर 50 सेकेंड में वो किया जिसे देख दहल गया मोहल्ला

सार

राजस्थान के बांसवाड़ा में हत्या का मामला सामने आया है। घटना  जिले के कोतवाली थाना इलाके की है। यहां एक सनकी आशिक ने एक महिला को 50 सेकेंड में 7 बार चाकू से हमला किया। वह महिला से शादी करना चाहता था।

बांसवाड़ा. तीन बेटियों की मां जिसने दूसरी शादी की थी और वह शादीशुदा जीवन मे खुश थी। लेकिन एक सनकी आशिक उसे तीसरी बार शादी करने के लिए मजबूर कर रहा था। उसने विरोध किया तो आशिक ने बीच सड़क उसे ऐसी मौत दी कि लाश की हालत देखकर पूरा मौहल्ला दहल गया। पूरी रात से जिले की पुलिस हत्यारे को तलाश रही है लेकिन उसने भी पुलिस को चुनौती दी है कि वह पुलिस के हाथ नहीं आएगा चाहे जान दे देगा। यह पूरी घटना बांसवाड़ामम हादसे के बाद एसपी और अन्य सीनियर अफसर मौके पर पहुंचे। 

गंदी नीयत रखने लगा था आशिक
दरअसल, कोतवाली इलाके में रहने वाली शहनाज की शादी करीब पंद्रह साल पहले हुई थी। पांच साल के बाद पहले पति से तलाक हो गया और कुछ साल तक वह अपनी दो बेटियों के साथ रही। उसके बाद कुछ साल पहले उसने दूसरी शादी की। दूसरे पति से एक और बेटी हुई। सबसे बड़ी बेटी बारहवीं में जयपुर में पढ़ रही है और बाकि दोनो बेटियां बांसवाड़ा में ही उसके साथ रहकर पढ़ाई कर रही हैं। परिवार से पूछताछ के आधार पर पुलिस ने बताया कि मुर्तजा नाम के एक व्यक्ति से कुछ समय पहले शहनाज ने कुछ रुपए लिए थे और वह हर महीने तय रुपए दे भी रही थी। लेकिन मुर्तजा उससे शादी करना  चाहता था। यही कारण है कि मुर्तजा ने गंदी नीयत रखना शुरु कर दिया। शहनाज के लिए उसने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया और उसके बाद बेटे को भी छोड़ दिया। कई दिनों से वह शहनाज को साथ चलने के लिए दबाव बना रहा था। 

सोमवार रात मौका मिल गया
बीती रात शहनाज से बात करने का मौका मुर्तजा को मिल ही गया। शहनाज अपनी भाभी के साथ परिवार में किसी समारोह में शामिल होने के बाद देर रात करीब दस बजे घर लौट रही थी। इस दौरान घर के नजदीक ही तिराहे पर मुर्तजा मिल गया। उसने शहनाज का हाथ पकड लिया और जबरन उसे अपने साथ ले जाने लगा। शहनाज ने विरोध जताया तो उसने कहा कि कुछ मिनट बात करना चाहता है। शहनाज और मुर्तजा के बीच सिर्फ पचास सैकेंड ही बात हुई और इसी दौरान उसने जेब से खंजर निकालकर शहनाज के सीने में सात बार से ज्यादा वार किए। शहनाज वहीं ढेर हो गई। आरोपी मुर्तजा वहां से फरार हो गया। उसने अपने दोस्तों को कहा कि वह पुलिस के हाथ नहीं आएगा।

इसे भी पढ़ें- नर्स ने वीडियो कॉल कर दिखाया अपना प्राइवेट पार्ट, फिर डॉक्टर को घर बुलाकर करने लगी ऐसी हरकतें

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची