अवैध सबंध की शॉकिंग कहानीः साली-जीजा को हुआ इस कदर प्यार, पत्नी को पता चला तो पति को मरना पड़ा

हर कोई जानता है कि शादीशुदा होने के बाद अगर अफेयर किया जाए तो वह अवैध संबंध होता, जिसका अंजाम भी बुरा होता है। राजस्थान के बांसवाड़ा से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां जीजा-साली को आपस में प्यार हो गया। जब पत्नी को इसके बारे में पता चला दो दंपत्ति में जमकर विवाद हुआ। फिर पति ने आत्महत्या कर ली।

बांसवाड़ा. राजस्थान के बांसवाड़ा जिले में ससुराल आए एक पति का साली से मिलने को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि पति ने ससुराल में ही आत्महत्या कर ली। घटना को लेकर पत्नी ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

साली जीजा को प्यार हुआ तो रूठ गई पत्नी

Latest Videos

कोतवाली पुलिस के अनुसार अम्बापुरा इलाके की झरनिया निवासी 28 वर्षीया कविता  ने अपने पिपलोद निवासी लक्ष्मण पुत्र रकमा मईड़ा के साथ  थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसमें उसने बताया कि उसकी शादी करीब दस साल पहले अम्बापुरा निवासी मोहन से हुई थी। वह बांसवाड़ा पीहर में थी तो उसका पति भी वहां आया था। इस बीच  22 अक्टूबर को दोनों पति- पत्नी बांसवाड़ा एक बैंक से रुपये निकलवाने गए थे। जहां उनकी मुलाकात बहन सुगना से हो गई। जो पति के 8 हजार रुपए मांगती थी। जब उसने बैंक में रुपये लौटाने को कहा तो मोहन का उससे विवाद हो गया। बाद में सुगना ने उनसे उनके किराये के मकान में चलने को कहा तो मोहन ने मना कर दिया। पर सुगना उसे अपने साथ घर ले गई। मना करने पर भी पत्नी साली के साथ जाने पर मोहन नाराज हो गया। विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसने ससुराल में जाकर कीटनाशी पी लिया। जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर मोहन को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। 

चार बच्चों का पिता है मृतक, मजदूरी कर चलाता था परिवार

एसएसआई विवेकभान सिंह ने बताया कि मृतक मोहन चार बच्चों का पिता है। वह मजदूरी कर अपने परिवार का पालन कर रहा था। इसी बीच साली को लेकर हुए विवाद में कीटनाशी खाने पर उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से सुगना घर से गायब है। मामले में जांच जारी है।

यह भी पढ़ें-बाथरूम में नहाती महिला का बनाया Video, फिर रोजाना बनाने लगा संबंध, वजह होश उड़ा देगी

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित महिला अदालत में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
Murti Found in Sambhal: संभल में कुएं की खुदाई में निकली गणेश पार्वती की मूर्तियां! देखें Video
कौन हैं Narendra Bhondekar ? महाराष्ट्र मंत्रिमंडल विस्तार से पहले क्यों दिया इस्तीफा? । Shiv Sena
LIVE: डॉ. संबित पात्रा ने भाजपा मुख्यालय, नई दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया
Jaipur: पढ़ते-पढ़ते बेहोश हुए 10 स्टूडेंट, मची चीख पुकार फिर जमकर हुआ बवाल । Utkarsh Coaching Center