राजस्थान में देर रात हुआ दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार डंपर ने स्कूली गाड़ी को मारी टक्कर, 2 मासूम की मौत

राजस्थान के बांसवाड़ा शहर के अहिंसा सर्किल में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार डंपर ने स्कूल वेन को टक्कर मार दी। घटना में दो मासूमों की मौत हो गई, वहीं आधा दर्जन मासूम घायल हो गए है। टक्कर मारने के बाद आरोपी चालक मौके फरार हो गया है।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 23, 2022 5:53 AM IST

बांसवाड़ा (banswara). राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से देर रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां एक तेज रफ्तार डंपर ने एक स्कूली गाड़ी को टक्कर मार दी (road accident)। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे अभी घायल है। देर रात सभी स्कूल के वार्षिकोत्सव से लौट रहे थे। इस दौरान यह हादसा हुआ (rajasthan news)। घटना बांसवाड़ा के अहिंसा सर्किल के पास की है।

Latest Videos

स्कूल एनुअल फंक्शन से लौट रहे थे बच्चे
अहिंसा सर्किल के पास बीती रात सेंट पॉल्स स्कूल के बच्चों से भरी एक बोलेरो गाड़ी गुजर रही थी। इसी दौरान एक डंपर ने उसे टक्कर मार दी। हालांकि अभी तक बच्चों की पहचान नहीं हो पाई है। देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को स्थानीय हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। आज पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएंगे। वहीं घायलों का इलाज भी जारी है। घटना के बाद डंपर चालक अपने वाहन के साथ मौके से फरार हो गया। 

आधी रात को मची चीख पुकार, आसपास के लोग मौके पर पहुंचे
स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात उन्होंने सड़क पर चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो उन्हें इस हादसे का पता चला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक 3 बच्चों का अभी हॉस्पिटल में इलाज जारी है। जबकि कुछ बच्चों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। वहीं कुछ को अन्य हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आज पूरे मामले का पता चल पाएगा। देर रात पुलिस ने डंपर की तलाश में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया।

हॉस्पिटल में लगी प्रशासनिक अधिकारियों की भीड़
देर रात हादसे की खबर मिलने के बाद बांसवाड़ा के सरकारी हॉस्पिटल में प्रशासनिक अमले की भी भीड़ लगी रही। हॉस्पिटल के पीएमओ खुशपालसिंह, पीसी रैगर सहित कई अधिकारी मौके पर पहुंचे। उधर इस घटना के बाद आज सैंट पॉल स्कूल में होने वाले वार्षिक उत्सव कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। हादसे में बारह साल के मीतांश और बारह साल के विदित की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़े-  महाकाल के दर्शन कर जयपुर लौट रहे 4 लोगों की अजमेर में दर्दनाक मौत, कार के हिस्से काटकर निकाली गई लाशें- PHOTOS

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर