खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को ऑनलाइन होगी बुकिंग, कई घंटे का समय बचा पाएंगे श्रद्धालु, जानिए क्या होंगे बदलाव

Published : Dec 23, 2022, 10:34 AM IST
खाटू श्याम मंदिर में दर्शन को ऑनलाइन होगी बुकिंग, कई घंटे का समय बचा पाएंगे श्रद्धालु, जानिए क्या होंगे बदलाव

सार

राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है। मंदिर कमेटी ने इसके लिए जिला प्रशासन को अनुमति भी दे दिया है।

सीकर(Rajasthan). राजस्थान के सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटू श्याम मंदिर में भक्तों के लिए ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग की सुविधा जल्द ही शुरू होने वाली है। मंदिर कमेटी ने इसके लिए जिला प्रशासन को अनुमति भी दे दिया है। जिला प्रशासन इस पर कार्यवाही करेगा जिसके बाद प्रशासन का तकनीकी विभाग और मंदिर कमेटी ऑनलाइन दर्शनों की बुकिंग के लिए वेबसाइट पर काम शुरू करेंगे। देश के कई बड़े मंदिरों जैसे साईं धाम शिरडी, तिरुपति बालाजी में इस तरह की व्यवस्था काफी पहले से चल रही है। 

दरअसल सीकर के खाटू श्याम मंदिर में हर साल लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए आते हैं। मेले में तो यहां करीब रोज सात से आठ लाख श्रद्धालु दर्शन करते हैं। ऐसे में यहां भक्तों को पहले तो होटल बुकिंग में परेशानी होती है और फिर दर्शनों के लिए घंटों कतार में लगना पड़ता है। ऐसे में यहां आने वाले भक्तों को कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए मंदिर कमेटी और जिला प्रशासन लगातार यहां सुविधाओं को विकसित करने में लगा हुआ है। तिरुपति और शिरडी धाम जैसे बड़े मंदिरों की तर्ज पर वर्तमान में यहां बदलाव भी किए जा रहे हैं। 

भगदड़ जैसे हादसों को रोकने में होगा कारगर 
मंदिर समिति और जिला प्रशासन द्वारा की जाने वाली ऑनलाइन बुकिंग और दर्शन की व्यवस्था लोगों के लिए खासा लाभकारी होगी। देश के प्रमुख बड़े मंदिरों की तरह ऑनलाइन दर्शन व बुकिंग से जहां श्रद्धालुओं का कई घंटे का समय बचेगा वहीं भारी भीड़ होने से भगदड़ से होने वाले हादसों से भी बचा जा सकेगा। ऐसे में जिला प्रशासन और मंदिर समिति तेजी से इस वेबसाईट पर काम करने में जुटा हुआ है। जल्द ही इसका लाभ यहां दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को मिलने लगेगा। 

घंटों लाइन में खड़े रहने से मिलेगी निजात 
ऑनलाइन दर्शन की बुकिंग की व्यवस्था होने के बाद सीकर के खाटू श्याम मंदिर में आने वाले भक्तों का 7 से 8 घंटे का समय बचेगा क्योंकि यहां दर्शन के लिए इतने समय लोग कतार में ही खड़े रहते है। दर्शनों के लिए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था शुरू होने के बाद फिक्स स्लॉट पर ही भक्तों को दर्शन के लिए पहुंचना होगा। हालांकि पुरानी व्यवस्था भी लागू रहेगी जिससे कि बिना बुकिंग करवाने वाले भी यहां दर्शन कर सके। लेकिन फिर इसमें धीरे-धीरे बदलाव किया जाएगा और पूरे ही तरीके से दर्शनों की बुकिंग ऑनलाइन हो जाएगी। आपको बता दें कि सीकर जिले के खाटू श्याम मंदिर में राजस्थान के अलावा गुजरात पंजाब महाराष्ट्र समेत देश के करीब एक दर्जन राज्यों से भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट