राजस्थान में खाकी शर्मसार : छेड़छाड़ के नाबालिग आरोपी को झूठे केस फंसाने की धमकी देकर मांगी 1.5 लाख की रिश्वत

राजस्थान के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के पुलिस चौकी के SI को एसीबी शुक्रवार को 1 लाख की रिश्वत लेते अरेस्ट किया है। आरोपी ने नाबालिग को झूठे केस में फसाकर मांग की थी। कोटा की ACB ने मामले में गिरफ्तारी की है।
 

बारां ( baran). राजस्थान के बारां जिलें में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एसीबी ने एक पुलिसकर्मी को ₹1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। पुलिसकर्मी ने यह रिश्वत पीड़ित परिवार को धमकाकर मांगी थी। आरोपी इससे पहले भी 50 हजार रुपए ले चुका है। एसीबी ने आरोपी के घर से करीब 2 लाख रुपए भी बरामद किए हैं। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी पुलिसकर्मी के घर पर छानबीन करने में जुटी हुई है।

Latest Videos

यह है मामला
दरअसल कोटा एसीबी टीम ने आज बारां जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी पुलिस चौकी के एसआई को 1 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। एसआई ने छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार नाबालिग आरोपी पर रेप का केस लगाने की धमकी देकर यह रिश्वत मांगी थी। आरोपी पीड़ित परिवार से पहले भी 50 हजार रुपए ले चुका था। इस बार रिश्वत देने से पहले पीड़ित परिवार ने एसीबी में इसकी शिकायत दी। जिसके बाद एसीबी ने सत्यापन कर जाल बिछाया। और पूरी कारवाई को अंजाम दिया। कोटा एसीबी के एएसपी विजय ने बताया कि 7 जुलाई को बारां जिले के रहने वाले एक पीड़ित ने शिकायत दी कि 6 जुलाई को पुलिस ने उसके नाबालिग पोते को पूछताछ के लिए हाउसिंग बोर्ड पुलिस चौकी बुलाया। जहां उस पर पुलिस ने छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया। जब इस बात का पता परिवार को लगा तो उन्होंने पुलिस थाने पहुंचकर लड़के को छोड़ने की बात कही। जहां एसआई रामदयाल मधुकर ने युवक को छोड़ने के बदले ₹10 लाख की रिश्वत मांगी। इसके बाद डेढ़ लाख में सौदा तय हुआ। उसी दिन एसआई रामदयाल ने 50 हजार रुपए ले लिए। 

एएसपी विजय ने बताया कि शिकायत का सत्यापन कर शुक्रवार  8 जुलाई को एसआई को ₹1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई है। इसके साथ ही उसके जागा बस्ती के घर पर भी करीब ₹2 लाख भी मिले हैं। यह राशि भी रिश्वत की है या नही। इसकी अभी जांच जारी है। फिलहाल एसीबी टीम आरोपी के घर पर डेरा डाले हुए हैं।

यह भी पढ़े- अलवर के CGST के सुपरिटेंडेंट व इंस्पेक्टर 4 लाख की रिश्वत राशि के साथ भरतपुर से गिरफ्तार, एसीबी की कार्रवाई

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk