राजस्थान में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। जहां दिनदहाड़े किसी भी हत्या कर दी जा रही है। बारां जिले से दो गैंग के बीच गैंगवार हुई। जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई है । एसपी और प्रशासनिक अफसर मौके पर मौजूद हैं।
बारां. राजस्थान में अपराध तेजी से बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में गैंगवार की एक और घटना सामने आई है । इस महीने की है तीसरी गैंगवार की घटना है । जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर की हत्या कर दी गई है । इस घटना के बाद से पुलिस अफसर मौके पर है और शहर की आधी पुलिस को मौके पर तैनात किया गया है ,ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना घटित ना हो । यह पूरा घटनाक्रम बारां शहर के अंता थाना इलाके में स्थित मिर्जापुर क्षेत्र की पूरी घटना है ।
पहले लाठी-डंडों से पीटा, फिर मारी 3 गोलियां
अंता थाना इलाके में रहने वाला मोहम्मद अख्तर मिर्जापुर क्षेत्र से होता हुआ अपने खेतों की तरफ जा रहा था। वह शनिवार रात बाइक पर था । खेत पर जाने के दौरान वहां पहले से ही मौजूद कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसे घेरकर लाठियों और सरियों से बुरी तरह पीटा गया और उसके बाद उसे 3 बार गोली मारी । उसके बाद वे लोग फरार हो गए।
जानिए नफरत की पूरी कहानी
गोली की आवाज सुनकर आसपास से कुछ लोग निकले और मोहम्मद अख्तर को अस्पताल में भर्ती कराया। देर रात तक उसकी हालत गंभीर बनी रही और आज तड़के उसने दम तोड़ दिया । मोहम्मद की हत्या के बाद अस्पताल के बाहर भीड़ जमा होने लगी। इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे और कई थानों की पुलिस को मौके पर बुलाया गया। अंता पुलिस ने बताया कि मोहम्मद अख्तर के खिलाफ कई मुकदमे शहर के कई थानों में दर्ज हैं । उसकी पिछले कुछ सालों से गांव में ही रहने वाले एक अन्य पक्ष से अवैध खनन को लेकर रंजिश चल रही थी । साल 2018 में भी दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। उसके बाद से लगातार कभी एक पक्ष तो कभी दूसरा पक्ष हावी होता रहता था। दोनों पक्ष अपने आप को सिद्ध करने की कोशिश में लगे रहते थे।
उधर पिता खाने का इंतजार करते रहे और इधर बेटे की कर दी हत्या
मोहम्मद अख्तर के भाई मजहर ने पुलिस को बताया कि भाई खेत पर खाना देने जा रहा था । वहां पर पिता खाने का इंतजार कर रहे थे । उससे पहले भाई की हत्या कर दी । मजहर ने पुलिस को बताया कि जब तक पुलिस नामजद आरोपी को गिरफ्तार नहीं करेगी ,तब तक परिवार सब नहीं उठाएगा और इस हत्याकांड के बाद परिवार ने मुआवजे की मांग की है ।
पुलिस-प्रशासन में मचा हड़कंप
मौके पर पुलिस अधिकारी मौजूद है एसपी और एसपी यह कोशिश कर रहे हैं कि परिवार शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार हो जाए और शव दे दिया जाए । इस बीच पूरे शहर में 10 से ज्यादा पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो पूरे शहर में आरोपियों की तलाश कर रही है। दोनों पक्षों के बीच में पिछले 5 साल के दौरान छह से सात बार झगड़े सामने आए हैं।