राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि स्कूली छात्रों ने कर दिया हाई वे जाम, बस ने हॉर्न बजाया तो बोले- चढ़ा के ले जाओ

राजस्थान में विद्यालयीन सेशन के दौरान हुए शिक्षक ट्रांसफर का लगातार विरोध किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश के बारां जिलें में तो 2 सितंबर के दिन विरोध करते हुए स्कूल स्टुडेंट ने  पूरा हाईवे ही जाम कर दिया। और नारे लगाते हुए मांग पूरी करने का बोलने लगे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Sep 2, 2022 9:11 AM IST / Updated: Sep 02 2022, 02:44 PM IST

बारां. राजस्थान में पिछले चौबीस घंटों में अलग अलग जिलों में शिक्षकों के ट्रांसफर का विरोध हुआ है। कहीं विरोध मे स्कूल को बच्चों ने लॉक कर दिया है तो कहीं सड़कों पर बच्चों के परिजन बैठ गए हैं। लेकिन उधर बांरा जिले में तो तगड़ा ही बवाल हुआ है। वहां पर स्कूल के बच्चों ने हाइवे रोक दिया। बच्चों ने हाइवे की दोनो ही लेन को ब्लॉक कर दिया और सड़क पर ही धरने पर बैठे गए। सरकारी स्कूल के इन बच्चों को हटाने के लिए उनके प्रिसिंपल, शिक्षक, अभिभावक और पुलिस वाले कोशिश करते रहे लेकिन बच्चे हटने को तैयार ही नहीं हुए। उधर इस कारण दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गई। बांरा जिले के अंता थाना क्षेत्र का यह पूरा मामला है।

Latest Videos

यह है पूरा मामला
दरअसल अंता थाना इलाके में स्थित राजकीय विद्यालय बडवा गांव में पढ़ने वाले बच्चों ने आज सवेरे अंता क्षेत्र के डेरु माता मंदिर के नजदीक फोरलेन हाइवे पर जाम लगा दिया। कक्षा आठ से कक्षा बारह तक के बच्चों की मांग थी कि उनके स्कूल से ट्रांसफर किए गए शिक्षक को वापस इसी स्कूल में भेजा जाए  और साथ ही स्कूल के बाहर गंदी नाली को सही किया जाए। नाले की समस्या और अध्यापक के वापस तबादले को लेकर बच्चों ने रास्ता जाम कर दिया। उनके शिक्षकों ने जाम हटाने के लिए उन्हें सख्ती से कहा लेकिन फिर भी वे नहीं माने और घंटो तक हाइवे पर बैठे ही रहे। पुलिस ने भी समझाया और उचित स्तर पर जाकर कार्रवाई करने की बात की।

विरोध के कारण लगा जाम 
दो से तीन घंटे तक लगातार जाम के चलते हाइवे पर हालात खराब होते रहे। बस चालकों ने हार्न बजाना शुरु किया तो बच्चों ने कहा कि चाहे उपर से बस ले जाओ लेकिन आज नहीं हटेंगे। उल्लेखनीय है कि बांरा जिले के अलावा  दौसा जिले में, झुझुनूं जिले में और भीलवाड़ा जिले में आज ये बवाल हुआ। अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन किए जाते रहे।

यह भी पढ़े- राक्षस भी नहीं करते ऐसा... जैसा बूंदी में लुटेरों ने चोरी के लिए अस्सी साल की महिला के साथ कर दी वारदात

Share this article
click me!

Latest Videos

Nasrallah की मौत पर राहुल गांधी से लेकर महबूबा मुफ्ती तक सब को सुना गए हिमंता बिस्वा सरमा, पूछा सवाल
Israel Hezbollah War: कौन है Nasrallah ? जिसकी Death खबर पढ़ते ही रोने लगी Lebanon एंकर । Viral
दिल्ली की सड़कों पर उतरेंगे मंत्री, CM Atishi ने दिया नया टारगेट । Delhi News । Arvind Kejriwal
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
Israel Hezbollah War: Nasrallah की मौत पर सीरिया में कुछ जगह क्यों मनाया जा रहा जश्न?