राजस्थान में बवालः बड़ी संख्या में दलितों ने बदला धर्म, CMअशोक गहलोत ने मांगी रिपोर्ट

राजस्थान के बारां जिले में  सवर्णों के द्वारा परेशान करने पर दिवाली से 2 दिन पहले दलित समुदाय के लोगों ने अपना धर्म परिवर्तन कर बौद्ध धर्म अपना लिया। इसके साथ ही देव-देवियों की मूर्तियों और फोटो को नदियों में बहा दिया। इस बवाल की सीएम ने मांगी पूरी रिपोर्ट।

Sanjay Chaturvedi | Published : Oct 22, 2022 6:19 AM IST / Updated: Oct 22 2022, 12:32 PM IST

बारां. दिवाली से दो दिन पहले राजस्थान से बडे़ बवाल की खबर है। अफसरों की पूरी टीम इस बवाल को काबू करने के लिए काम  में जुट गई है। इस मामले में सीएम हाउस से भी रिपोर्ट मांगे जाने की सूचना है। हांलाकि प्रशासनिक या पुलिस अफसरों की ओर से इस मामले को लेकर फिलहाल कोई बयान नहीं आया है। अफसरों का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा। सोशल मीडिया पर वायरह होने वाले वीडियोज के बाद मामला तूल पकड रहा है। बांरा जिले का प्रशासन और पुलिस अमला पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं। 

दलित परिवार थे, नवरात्रि के बाद से सवर्ण कर रहे थे परेशान
पूरा मामला बांरा जिले के भूलोन गांव का है। बताया जा रहा है कि सवर्ण समाज के उपर परेशान करने और उसके बाद पुलिस प्रशासन पर कार्रवाई नहीं करने के आरोपों के बाद ये बड़ा कदम उठाया गया है। जिला बैरवा महासभा युवा मोर्चा के अध्यक्ष बालमुकंद बैरवा ने बताया कि पांच अक्टूबर को गांव में ही रहने वाले कुछ दलित परिवारों ने मां दुर्गा की पूजा पाठ किया था और पांडाल सजाए थे। लेकिन गांव के ही कुछ सवर्ण जाति के लोगों ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनके साथ मारपीट की। आरोप है कि देवी की आरती तक करने नहीं दी गई और गांव से बाहर निकल जाने का फरमान सुना दिया गया। इस मामले के बारे में एसपी से लेकर कलक्टर और सीएम से लेकर पीएम तक ज्ञापन दिए गए और राहत की मांग की गई, लेकिन आरोप है कि किसी तरह की राहत नहीं मिली। उल्टे सवर्ण जाति के लोगों के अत्याचार बढ़ गए।

हिंदू देवी देवताओं को नदी में डाल दिया, अब बौद्ध हो गए
इससे परेशान होकर अब दलित हिंदू परिवारों ने शुक्रवार शाम आक्रोश रैली निकाली। उसके बाद गांव के बीच से बहने वाली बैंथली नदी में देवी देवताओं के चित्र और मूर्तियां बहाने के साथ जय भीम के नारों के बीच हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपना लिया। इस पूरे मामले में अब सीएम हाउस से रिपोर्ट मांगे जाने की सूचना मिल  रही है। एसपी बांरा कल्याण मल मीणा का कहना है कि फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी है। जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़े- राजस्थान से बड़ी खबर: जोधपुर में लगाई धारा-144, पुलिस कमिश्नर का सख्त आदेश, गलती की तो होगी गिरफ्तारी

Share this article
click me!