राजस्थान में शादी की शहनाईयों के बाद मौत का मातम : खुशियां मना घर लौट रहा था परिवार, एक हादसे में सब कुछ खत्म

हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जीप में फंसे शवों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने बताया कि जीप में बैठे सभी लोगों की मौत हो गई है। जबकि ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी घायल हुए हैं।

बाड़मेर : राजस्थान (Rajasthan) के बाड़मेर (Barmer) शादी की खुशियों के बाद मौत का ऐसा सन्नाटा पसरा कि अब सिर्फ सिसकियां ही सुनाई दे रही हैं। सोमवार को कुछ देर पहले तक खुशियां मना रहा परिवार लाशों में बदल गया। गुढामलानी क्षेत्र के मेगा हाइवे पर बांटा ग्राम सरहद के पास सोमवार देर रात यह भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल है। हादसा जीप और ट्रेलर के टक्कर से हुआ। 

जीप के परखच्चे उड़ गए, ट्रेलर पलटा
देर रात करीब एक बजे मेगा हाइवे पर यह हादसा हुआ। जीप में सवार एक ही परिवार के आठ लोग थे। उनमें ड्राइवर भी शामिल था। सभी लोग जालोर के सांचोर में स्थित सेवड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं और बाड़मेर के गुढामलानी में परिवार के ही एक सदस्य की शादी में शामिल होने आए थे। शादी में शामिल होने के बाद मेगा हाइवे से वापस अपने गांव सांचोर जा रहे थे। इस दौरान बांटा गांव सरहद के पास सामने से आ रहे ट्रेलर और जीप की भयंकर भिडंत हो गई। 

Latest Videos

जीप चकनाचूर, 8 लोग अंदर फंसे
इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर और खलासी घायल हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि टक्कर इतना तेज था कि जीप से टकराते ही ट्रेलर पलट गया। जीप चकनाचूर हो गई। जीप इस कदर पिचक गई कि शव अंदर ही फंस गए। मरने वालों में दो बच्चे भी शामिल हैं। प्रारंभिक जांच पडताल के आधार पर पुलिस ने बताया कि मरने वालों में पूनाराम, प्रकाश, मनीष, प्रिंस, भागीरथ, नैनाराम, बुद्धराम समेत आठ लोग शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि इनमें से छह की तो मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें
सज-संवर के घर से निकले दूल्हा-दु्ल्हन, दोनों की एक साथ दर्दनाक मौत, हवा में ऐसे उछले की कांप गया कलेजा

पलक झपकी और आ गई मौत : खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे छात्रों की कार ट्रक में घुसी, टुकड़ों में बंट गए शव

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल