राजस्थान में लुटेरों का लगा जैकपॉट! ATM में सुबह 35 लाख कैश रिफील, रात में बोलेरो से बांध उखाड़ ले गए

दिन में एटीएम में 35 लाख रुपए भरे, पहले से थे तीन लाख। रात को एटीएम उखाड़ कर ले गए लुटेरे। 38 लाख से ज्यादा कैश की हुई चोरी। कुछ दिन पहले भी इसी तरह की घटना को दिया था अंजाम

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 15, 2022 2:05 PM IST / Updated: Jun 16 2022, 06:12 PM IST

बाड़मेर (barmer). राजस्थान के बाड़मेर में सनसनीखेज तरीके से एटीएम के लूटने की खबर आई। हैरानी की बात यह रही की पूरी घटना को लुटेरों ने सिर्फ 12 मिनट में अंजाम दिया। इस चोरी से लुटेरों का जैकपॉट लगा। क्योकि उसमें लाखो की कैश सुबह ही डाली गई थी। बोलेरो में आए नकाबपोश लुटेरों ने एटीएम लूट की वारदात को अंजाम दिया। सबसे पहले एटीएम केबिन का शटर कटर से काटा गया और उसके बाद मशीन को रस्सियों से बांधकर उसे बोलेरो से खींचा गया। कुछ ही देर में एटीएम उखड़ कर बाहर आ गया, तो उसे लुटेरों ने उठाया और अपने साथ ले गए। सवेरे इसकी सूचना जब पुलिस को मिली और पुलिस ने बैंक अधिकारियों को बुलाया तो पता चला कि एटीएम में 38 लाख से भी ज्यादा रुपए की कैश भरी गई थी। यह घटना बाड़मेर के नागाणा थाना क्षेत्र की है। 

एसबीआई का एटीएम था, सवेरे पहुंचा गार्ड ड्यूटी पर तब पता चला

मामले की जांच कर रही नागाणा थाना पुलिस ने बताया कि कवास कस्बे में स्थित एटीएम में यह वारदात हुई है। करीब 6 महीने पहले भी इसी एटीएम को लूटने की कोशिश की गई थी। लेकिन वह नाकाम हो गई थी। उसके बाद 14 जून 2022, मंगलवार की रात तो एटीएम लूट ही लिया गया। गार्ड ने पुलिस को बताया कि वह बुधवार 15 जून 2022 को सुबह जब ड्यूटी पर आया तो एटीएम का शटर कटा हुआ था और अंदर से मशीन गायब थी। एटीएम के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी लुटेरों ने तोड़ दिया था। जांच पड़ताल में पता चला कि एसबीआई के एटीएम में लूटपाट करने के लिए रात करीब 3:00 बजे लुटेरे आए थे। एटीएम में तोड़-फोड़ कर मशीन को अपने साथ उठाकर ले गए। एसबीआई बैंक अधिकारियों से बात की तो पता चला कि कल दोपहर में करीब 35 लाख से ज्यादा कैश डाला गया था। साथ ही 3 लाख की कैश मशीन में पहले से मौजूद थी। इस तरह एक ही झटके में लुटेरों के हाथ 38 लाख लग गए। 

कुछ दिन पहले ही लूट चुके है इसी तरीके से एटीएम
आपको बता दे कि 4 दिन पहले ही राजस्थान के सिरोही जिले में भी इसी तरह से एटीएम लूट की वारदात की गई थी। आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम को हाईवे पर से लूटा गया था। हाईवे पर एटीएम बूथ बना हुआ था। आरोपियों ने उसके शीशे तोड़कर एटीएम को रस्सों से खींचा और उसके बाद मशीन को अपने साथ गाड़ी में भरकर ले गए। उसमें भी 8 से 10 लाख की कैश स्टोर होना बताया गया है।

इसे भी पढ़े- बरेली में कैशियर के चेंबर से चोरी हुए व्यापारी के 6 लाख, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

Share this article
click me!