जामताड़ा जैसी है मेवात के ठगों की कहानी : क्राइम करने आजमा रहे ऐसी ट्रिक कि राजस्थान पुलिस भी सोच में पड़ी

पुलिस विभाग के आंकड़े के मुताबिक यहां एक्टिवेट सिम की बात करें तो जिन कंपनियों के सिम एक्टिवेट कराए गए हैं, उनमें 9 हजार रिलायंस जियो का है। 11 हजार वोडाफोन और एक हजार एयरटेल का। पुलिस इन सभी को इस्तेमाल करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 4:41 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 10:24 AM IST

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के जामताड़ा (Jamtara) के रूप में कुख्यात भरतपुर (Bharatpur) का मेवात क्षेत्र एक बार फिर से चर्चा में है। यहां के ठगों ने देशभर में ठगी की वारदातों को अंजाम देने के बाद भी खुद को सुरक्षित बचाने के लिए एक नया पैंतरा इजाद किया है। ये ठग देश के असम, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल प्रदेशों के पते पर सिम एक्टिवेट कराते हैं और उनसे ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। हाल ही में पुलिस ने जिले के आठ थाना क्षेत्रों के 130 गांव के कॉल रिकॉर्ड्स पर नजर डाली तो यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ। पुलिस के डेटा के मुताबिक मेवात में अन्य राज्यों के पते पर जारी हुई 21 हजार फर्जी सिम एक्टिवेट हैं। 

पांच दिन में एक करोड़ कॉल डिटेल्स की जांच
पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने बताया कि मेवात क्षेत्र के 130 गांवों के लोगों की 5 दिन की करीब एक करोड़ से अधिक कॉल डिटेल को खंगाला गया है। इस पड़ताल में सामने आया है कि मेवात क्षेत्र में असम, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के एड्रेस पर जारी हुई सिमों का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। एसपी श्याम सिंह ने बताया कि अभी तक पुलिस प्रशासन अन्य राज्यों की ऐसी करीब 21 हजार से अधिक सिमों को चिन्हित कर चुका है, जो कि मेवात क्षेत्र में एक्टिवेट हैं। ये सिम किसी अन्य के नाम पर जारी हुई हैं और इनका इस्तेमाल कोई और कर रहा है। संबंधित सिम कंपनियों की इस संबंध में लिखा जाएगा और इन फर्जी सिमों का री-वेरिफिकेशन करा के बंद कराने का प्रयास किया जाएगा।

Latest Videos

ये है ठगों का नया पैंतरा
असल में मेवात के ठग अन्य राज्यों के एड्रेस पर उसी राज्य में सिम खरीदते हैं और उन सिमों को वहीं पर एक्टिवेट कराते है। बाद में उन्हें मेवात लाकर ऑनलाइन ठगी में इस्तेमाल किया जाता है। जब कोई ठगी की वारदात होती है तो सिम राजस्थान के बजाय अन्य राज्य के नाम और पते पर जारी होने की सूचना मिलती है और असली ठग पुलिस पकड़ से बचा रहता है। 

इन थाना क्षेत्रों पर नजर
जानकारी के अनुसार जिले के मेवात क्षेत्र के कामां, पहाड़ी, जुरहरा, कैथवाड़ा, खोह, गोपालगढ़, सीकरी, नगर थाना क्षेत्र के 130 गांवों पर पुलिस की नजर है। मेवात के इन्हीं गांवों से देशभर के अलग अलग राज्य और शहर के लोगों को ऑनलाइन ठगी का शिकार बनाया जाता है। 

इसे भी पढ़ें
राजस्थान के इस शहर में चोरों को पसंद हैं ये खास बाइक, देखते ही बनती चोरी की प्लानिंग, मिनटों में कर देते गायब

मेवात के चोर बड़े खतरनाक : राजस्थान ही नहीं यूपी, हरियाणा, दिल्ली तक नेटवर्क, पलक झपकते ही चुरा लेते हैं बाइक

Share this article
click me!

Latest Videos

आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
20 सबसे यंग चेहरे, जो हरियाणा चुनाव 2024 में बड़े-बड़ों को देंगे मात!
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट