बाइक क्या टच हुई गुस्सा गया सांड..सींग का दाव मारते हुए फेंकी गाड़ी, हवा में उड़ते हुए जमीन में गिरे, और फिर..

राजस्थान के भरतपुर जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां एक सांड का गुस्सा ऐसा फूटा की दो की जान चली गई तो वहीं एक सीरियस हालत में हॉस्पिटल में भर्ती है। गुरुवार देर रात हुए हादसे में आज दोपहर बाद शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपे गए।

Sanjay Chaturvedi | Published : Nov 4, 2022 1:49 PM IST

भरतपुर(Bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले से बेहद चौकाने वाली खबर सामने आई है।  भरतपुर के लखनपुर थाना इलाके में बीती रात घर लौट रहे बाइक सवार तीन युवकों को सांड ने हवा में उछाल दिया।  इस हादसे में बाइक सवार तीन लड़कों में से दो की मौके पर ही मौत हो गई । तीसरे की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।  लखनपुर पुलिस ने बताया कि गादोली इलाके में रहने वाले जितेंद्र,  मिट्ठू और बृजमोहन बीती रात करीब 11:00 बजे पहरसर क्षेत्र में हाईवे से होते हुए अपने घर की तरफ जा रहे थे । इस दौरान पहरसर के नजदीक होकर गुजरते समय सड़क के नजदीक बैठे एक सांड से बाइक टच हो गई ।

गुस्साए सांड ने कर दिया हमला
बाइक टच होने पर सांड को इतना गुस्सा आया कि उसने सींग में फंसा कर बाइक उछाल दिया। बाइक पर बैठे तीनों भी बाइक के साथ हवा में उछले और सड़क पर आ गिरे। इस हादसे में जितेंद्र और मिट्ठू के सिर में गंभीर चोटें लगी। साथ ही अधिक खून बह जाने के कारण उन दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीसरे साथी बृजमोहन को बेहद गंभीर हालत में भरतपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका ट्रीटमेंट जारी है। आज दोपहर बाद जब बृजमोहन को होश आया तब जाकर पुलिस को बृजमोहन ने पूरा घटनाक्रम बताया है।

पहले भी हो चुके है ऐसे हादसे
उल्लेखनीय है कि खुले घूम रहे मवेशियों के कारण ऐसे हादसे आए दिन हो रहे है। जिनमें कुछ दिन पहले रूपवास इलाके में भी खेत में काम कर रहे किसान को खेत में घुसकर सांड ने हवा में करीब 20 फीट ऊंचा उछाल दिया था। जिसमें सिर के बल नीचे गिरने से किसान ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। इसके अलावा 3 दिन पहले ही रुदावल थाना क्षेत्र में यातायात बंदोबस्त संभाल रहे इंस्पेक्टर प्रेम भास्कर को भी सांड ने उठाकर नीचे पटक दिया था। इस घटना के बाद से  इंस्पेक्टर भास्कर के उल्टे हाथ की हड्डी तीन जगहों से टूट गई थी।

Share this article
click me!