भाजपा जिला प्रमुख ने फिर दिया विवादित बयानः अपने ही क्षेत्र में जलदाय अधिकारी को कही ये बात

Published : May 28, 2022, 11:39 PM IST
भाजपा जिला प्रमुख ने फिर दिया विवादित बयानः अपने ही क्षेत्र में जलदाय अधिकारी को कही ये बात

सार

भाजपा के जिला प्रमुख जगत सिंह हमेशा अपने विवादित बयान के लिए चर्चा में बने रहते है अब उन्होने अपने कार्यक्षेत्र में जलदाय अधिकारी को कहा कि काम करो नहीं तो टंकी मे लटका दूंगा, जाने पूरा मामला

भरतपुर.जिला प्रमुख जगत सिंह का विवादित बयानों से पुराना नाता रहा है। बीते दिनों से वो लगातार अलग अलग कार्यक्रमों में विवादित बयान देकर चर्चा में बने हुए हैं। शनिवार को एक बार फिर जगत सिंह ने जघीना गांव में जन सुनवाई के दौरान विवादित बयान दिया है। जनसुनवाई में जलदाय विभाग के कर्मचारी को मंच पर बुलाया और सात दिन में पानी की टंकी से कनेक्शन करने की चेतावनी दी। सात दिन में कनेक्शन नहीं होने पर उसी टंकी पर लटकाने की बात भी बोली।  

खुद के गांव में कर्मचारियों पर रौब
जिला प्रमुख जगत सिंह खुद के गांव जघीना में शनिवार को जनसुनवाई कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि गांव में दो-दो पानी की टंकियां बनी हुई हैं। लेकिन फिर भी गांव में पेयजल संकट है। इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने वहां मौजूद जलदाय विभाग के अधिकारी को मंच पर बुलाया बुलाया। पहले तो जलदाय विभाग के अधिकारी ने मंच से बताया कि उन्हें कागजों में एक ही पानी की टंकी से कनेक्शन देने के निर्देश है। यदि सभी ग्रामीण सहमत हों और सभी को कोई दिक्कत ना हो तो एक टंकी से कनेक्शन जोड़ दिया जाएगा। इस पर जिला प्रमुख जगत सिंह ने कहा कि आपके पास 7 दिन का समय है। इन सात दिनों में यदि पानी की टंकी से कनेक्शन नहीं हुआ और ग्रामीणों को पानी नहीं मिला, तो आपको इसी टंकी से लटका दूंगा।

गौरतलब है कि जिला प्रमुख जगत सिंह कई बार विवादित बयान दे चुके हैं। शुक्रवार को नगर निगम के सामने धरना प्रदर्शन के दौरान जगत सिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लेकर विवादित बयान दिया था। उससे पहले भी भाजपा जिला प्रमुख जगत सिंह जब कुम्हेर तहसील के गांव सरौता में कमरों का उद्घाटन करने पहुंचे थे। उद्घाटन के बाद गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि अधिकारी काम न करे तो उनसे जूते से काम करवाओँ। वे ऐसे बयान दे कर सुर्खियां बटोर चुके हैं।

इसे भी पढ़े- भरतपुर में जिला प्रमुख के बिगड़े बोल, कहा- रात के अंधेरे में अशोक गहलोत हमारे प्रधानमंत्री से मांगते हैं भीख

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची