
जयपुर. जिले के करधनी थाना इलाके में 23 मई को हुई गैंगवार का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है। घटना में 21 साल के सनी सोनी को झोटवाड़ा थाना इलाके से किडनैप किया गया और उसके बाद पूरी रात उसे कई जगहों पर यातना दी गई। उसके हाथ पैर तोड़ दिए गए ,सरिया घुसा दिया गया, गोलियां मारी गई और पेचकस घुसा दिया गया। इसके बाद सिर फोड़कर मर्डर कर बॉडी को सुनसान खेत में लाकर फेक दिया था। इस गैंगवार के बाद में सनी के परिवार वालों ने कई लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि प्रतिद्वंदी गैंग के बदमाशों ने सनी का मर्डर किया है। इस हत्याकांड के बाद अब आज पुलिस ने मुंबई से अमित नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है।
सीसीटीवी फुटेज में दिखे मारपीट करते हुए
लेकिन इस हत्याकांड से पहले मारपीट का जो सनसनीखेज सीसीटीवी फुटेज सामने आया उसको देखकर पुलिस वाले भी दहल गए। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ लड़के सनी को बुरी तरह पीट रहे हैं, उसके हाथ पैर तोड़ रहे हैं। कुछ लड़के उसे बचाने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी मारपीट करने वाले लोग नहीं मान रहे हैं। 22 की रात झोटवाड़ा से किडनैप कर कर उसका मर्डर कर 23 को उसे करधनी थाना इलाके में बोतावाला गांव के पास सनी को फेंक दिया गया था।
दोस्तों को फसा कर लोकेशन निकलवाई
पुलिस ने बताया कि मीना वाला क्षेत्र में रहने वाले खुशवंत का नाम भी इस घटना में सामने आया है। वो और सनी दोस्त थे। खुशवंत टैक्सी चलाता है। 22 मई की रात को आरोपी जय सिंह नाम के लड़के ने उसे फोन किया और पूछा कि सनी कहां है उसने दोनों को मिलने के लिए वैध जी के चौराहे पर बुलाया। पुलिस ने बताया कि सनी और उसके दोस्त खुशवंत को दीपेंद्र, सुरेश, अमित, विक्रांत, चिंटू, नेमी चौधरी नाम के कुछ आरोपी लड़कों ने वैध जी के चौराहे पर बुलाया था। सनी का दोस्त खुशवंत वहां पहुंचा तो उसे किडनैप कर लिया गया। उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई और उसके बाद इन बदमाशों ने खुशवंत से सनी की लोकेशन पूछी । सनी की लोकेशन पूछने के बाद दादी का फाटक के नजदीक से सनी का अपहरण किया गया और उसके बाद उसे पूरी रात यातनाएं दी गई । सवेरे उसका शव कर करधनी क्षेत्र में पडा था। इस पूरे घटनाक्रम की कई सीसीटीवी फुटेज पुलिस के पास है। लेकिन इनमें से एक फुटेज वायरल हो रहा है। इसमें रात के 2:15 बजे कुछ बदमाश सनी से भयंकर मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं ।
घरवालों के साथ दोस्त ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई
इस मामले में सनी के परिजन पहले ही हत्या का मुकदमा दर्ज करवा चुके हैं और अब खुशवंत, जो सनी का दोस्त है, उसने भी सनी के अपहरण और मर्डर का केस दर्ज करवाया है । पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि सनी और खुशवंत का जो ग्रुप था उस ग्रुप की जय सिंह और नेवी ग्रुप से रंजिश चल रही थी। इसी के कारण ये गैंगवार हुई और फिल्मी अंदाज में सनी को भयंकर मौत दी गई।
इसे भी पढ़े- हाथ पैर तोड़े, सिर फोड़ा...फिर शरीर में सरिया घुसा दी खतरनाक मौत, राजस्थान में खौफनाक सीन देख पुलिस भी सहमी
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।