राजस्थान में कागज के 52 टुकड़ों की बात को लेकर विवाद: एमपी के गनमैन ने मां-बेटे को दे दी खौफनाक सजा

राजस्थान के भरतपुर जिले में वहां के सांसद के गनमैन ने पड़ोस में रहने वालों से ताश खेलने को करता मना।  जिसके कारण विवाद बढ़ा तो आरोपी कांस्टेबल ने सर्विस रिवाल्वर से चला दी गोलियां। मां की हुई मौत। आरोपी ने किया सरेंडर।

भरतपुर (bharatpur). राजस्थान के भरतपुर जिले में बीती रात ताश खेलने की बात पर बड़ा विवाद सामने आया है। यहां इस बात से शुरू हुई बहस के बाद झड़प इतनी बढ़ी कि भरतपुर की सांसद रंजीता कोहली के गनमैन ने अपने पड़ोस में रहने वाले मां बेटे पर फायरिंग कर दी। देर रात इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। जबकि बेटे का इलाज जयपुर के हॉस्पिटल में गंभीर हालत में जारी है। 

घर के बाहर खेल रहे थे ताश, मना करने पर हुआ ये सब
पुलिस ने बताया कि भरतपुर के वैर इलाके में राजस्थान पुलिस का कॉन्स्टेबल और सांसद रंजीता कोहली का गनमैन रहता है। फिलहाल सांसद इन दिनों दिल्ली में है। ऐसे में नितेश अपने घर पर ही था। बीती रात उसके पड़ोस में रहने वाला साहब सिंह और कुछ अन्य लोग घर के बाहर बैठकर ताश खेल रहे थे। नितेश ने उन्हें काफी रोका लेकिन वह लोग नहीं माने। इसी बीच दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जो इतनी ज्यादा बड़ी की एक पक्ष ने नितेश के घर पर पथराव कर दिया। जवाब में नितेश के परिवार ने भी दूसरों पर पत्थर बरसाए। इसी बीच युवक घायल भी हो गया।

Latest Videos

सर्विस रिवाल्वर से कर दिया हमला
नितेश इन सब बातों से आगबबूला हो गया। वह गुस्से में  घर के अंदर घुसा और अपनी सर्विस रिवाल्वर लेकर आ गया। इसके बाद उसने पड़ोसी साहब सिंह और उसकी मां जमुना देवी पर फायरिंग कर दी। घटना में दोनों मां-बेटे बुरी तरह से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां ट्रीटमेंट के दौरान देर रात जमुना देवी की मौत हो गई। वहीं घटना के बाद आरोपी कॉन्स्टेबल नितेश खुद देर रात भरतपुर के बयाना थाने पहुंच गया। यहां उसने सरेंडर कर दिया। इस घटना में घायल हुए साहब सिंह के पिता ध्रुव सिंह के मुताबिक नितेश ने करीब 5 महीने पहले भी उनके परिवार पर हमला किया था।

यह भी पढ़े- पुलिसवाले ने काट डाली खुद की गर्दन: ना चाहकर भी चुनी दर्दनाक मौत, पत्नी से कहता था-छोड़ जाऊंगा एक दिन तुझे

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
'कांग्रेस को हिंदू भावनाओं की चिंता नहीं' क्या CM Yogi के इन सवालों का मिलेगा जवाब #Shorts
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल