
भरतपुर (bharatpur). सरकारी भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरा डमी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा, पकड़ा गया। ऐसा आपने सैंकड़ों बार देखा, सुना और पढ़ा होगा। लेकिन राजस्थान (rajasthan news) में ऐसा आज पहली बार हुआ कि पेपर ही नहीं हुआ और डमी कैंडिडेट (dummy candidate) पकड़ लिया गया। पेपर रद्द कर दिया गया लेकिन डमी कैंडिडेट परीक्षा देने पहुंच गया। ऐसी खराब किस्मत दो लड़कों की रही राजस्थान में। दोनो भरतपुर के हैं और अब भरतपुर पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई। उनके खिलाफ बड़ा केस बनाने की तैयारी की जा रही है।
दूसरे छात्र की जगह आए थे पेपर देने
दरअसल भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके में स्थित जीआईएमटी कॉलेज में आज होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर था (rajasthan second grade teacher exam)। पूरे प्रदेश में 1100 से भी ज्यादा सेंटर्स आए हैं इस परीक्षा के। आज यानि शनिवार 24 दिसंबर के दिन होने वाली परीक्षा में भरतपुर के इस कॉलेज में भी सेंटर आया था और दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए दो डमी कैंडिडेट पहुंच भी गए थे। लेकिन परीक्षा हॉल में जाने के दौरान उनका भेद खुल लिया।
नहीं मैच हुई जानकारी, पुलिस ने धर लिया, पता चला कैंसल हो गया पेपर भी
दोनों डमी स्टूडेंट जिसकी जगह परीक्षा देने आए थे उसकी जानकारी और इनकी जानकारी मैच नहीं हुई तो सेंटर पर तैनात पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस उनको थाने ले जाने लगी तो पता चला कि पूरे राजस्थान में पेपर लीक हो गया है और पेपर रद्द कर दिया गया है (rajasthan crime news)। लेकिन उसके बाद भी दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पता लगाया जा रहा है कि डमी बनने के लिए दोनो को कितने रुपए दिए गए थे, साथ ही क्या वे किसी ग्रुप से तो नहीं लिंक है। लेकिन इस तरह का रोचक मामला प्रदेश में पहली ही बार आया है, कि डमी स्टूडेंट पेपर देने पहुंचे हो और पेपर लीक हो गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।