इसे कहते हैं खराब किस्मतः पेपर ही नहीं हुआ फिर भी पकडे़ गए डमी कैंडिडेट, पढ़िए राजस्थान का अजब - गजब मामला

राजस्थान में सरकारी भर्ती परीक्षाओं के इतिहास में हुआ पहली बार ऐसा कि परीक्षा हुई नहीं और पेपर देने पहुंच गए दो डमी कैंडिडेट। पेपर लीक होने की नहीं थी जानकारी। पुलिस उनको पकड़ कर ले गई है थाने। पुलिस पता लगाने में जुटी कितने रुपयों में किया गया हायर।

भरतपुर (bharatpur). सरकारी भर्ती परीक्षा में एक अभ्यर्थी की जगह दूसरा डमी अभ्यर्थी परीक्षा दे रहा, पकड़ा गया। ऐसा आपने सैंकड़ों बार देखा, सुना और पढ़ा होगा। लेकिन राजस्थान (rajasthan news) में ऐसा आज पहली बार हुआ कि पेपर ही नहीं हुआ और डमी कैंडिडेट (dummy candidate) पकड़ लिया गया। पेपर रद्द कर दिया गया लेकिन डमी कैंडिडेट परीक्षा देने पहुंच गया। ऐसी खराब किस्मत दो लड़कों की रही राजस्थान में। दोनो भरतपुर के हैं और अब भरतपुर पुलिस उन्हें पकड़कर ले गई। उनके खिलाफ बड़ा केस बनाने की तैयारी की जा रही है।

दूसरे छात्र की जगह आए थे पेपर देने
दरअसल भरतपुर जिले के मथुरागेट थाना इलाके में स्थित जीआईएमटी कॉलेज में आज होने वाली वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर था (rajasthan second grade teacher exam)। पूरे प्रदेश में 1100 से भी ज्यादा सेंटर्स आए हैं इस परीक्षा के। आज यानि शनिवार 24 दिसंबर के दिन होने वाली परीक्षा में भरतपुर के इस कॉलेज में भी सेंटर आया था और दूसरे की जगह परीक्षा देने के लिए दो डमी कैंडिडेट पहुंच भी गए थे। लेकिन परीक्षा हॉल में जाने के दौरान उनका भेद खुल लिया। 

Latest Videos

नहीं मैच हुई जानकारी, पुलिस ने धर लिया, पता चला कैंसल हो गया पेपर भी
दोनों डमी स्टूडेंट जिसकी जगह परीक्षा देने आए थे उसकी जानकारी और इनकी जानकारी मैच नहीं हुई तो सेंटर पर तैनात पुलिस को इसकी सूचना दी गई। पुलिस उनको थाने ले जाने लगी तो पता चला कि पूरे राजस्थान में पेपर लीक हो गया है और पेपर रद्द कर दिया गया है (rajasthan crime news)। लेकिन उसके बाद भी दोनो को गिरफ्तार कर लिया गया। यह पता लगाया जा रहा है कि डमी बनने के लिए दोनो को कितने रुपए दिए गए थे, साथ ही क्या वे किसी ग्रुप से तो नहीं लिंक है। लेकिन इस तरह का रोचक मामला प्रदेश में पहली ही बार आया है, कि डमी स्टूडेंट पेपर देने पहुंचे हो और पेपर लीक हो गया।

यह भी पढ़े- राजस्थान में बड़ा कांड: सेकंड ग्रेड टीचर परीक्षा का पेपर लीक, सरकार ने आधा घंटा पहले कैंसिल किया एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन