देश में जब से डिजिटल मोड को अपनाया है और ऑनलाइन खरीदी करने का जो जूनून लोगों ने दिखाया है। उसी का असर है कि डेली यूज के सामान के साथ अब वैपन भी ऑनलाइन मिल रहे है। जानिए राजस्थान का इससे लिंक...
भरतपुर.देश में डिजिटलाइजेशन का दौर बढ़ने के कारण सुविधाएं देने के साथ मुसीबतें भी ला रहा है। क्योंकि अब इससे ऑनलाइन क्राइम लगातार पैर पसार रहा है। अब तक घरेलू सामान और अन्य जरूरी सामान की बिक्री होती थी लेकिन अब हथियारों को ऑनलाइन सेल करने का मामला भी सामने आया है। फेसबुक के 'समाचार भरतपुर के' पेज पर ऑनलाइन हथियार बिक्री की जानकारी मोबाइल नंबर के साथ डाल रखी है। साथ ही उस आईडी पर कट्टा व पिस्टल आदि हथियारों के फोटो भी अपलोड कर रखे हैं।
कट्टा, पिस्टल सब उपलब्ध. आरोपी से बात करने पर बताई कीमत
फेसबुक पर दिए गए मोबाइल नंबर से जब बात की गई तो आरोपी ने अवैध कट्टा की कीमत साढ़े तीन हजार रुपए और पिस्टल की कीमत 10 हजार रुपए बताई। साथ ही अवैध हथियार की एक साल की गारंटी। इतना ही नहीं आरोपी ने अवैध हथियार की सुरक्षित होम डिलीवरी करने का दावा भी किया लेकिन उसके 1100 रुपए एक्स्ट्रा देने होंगे। आरोपी ने बताया कि डिलीवरी चार्ज पहले ऑनलाइन ट्रांसफर करने होंगे उसके बाद ही सामान भेजा जाएगा। साथ ही हथियार पहुंचाने के लिए सुरक्षित एड्रेस भी मांगा।
यूपी से हथियार भेजने का बताया
जब आरोपी से कहा गया कि हमें होम डिलीवरी नहीं लेनी, हम स्वयं मौके पर आकर हथियार खरीदेंगे। तो आरोपी ने अपना पता उत्तर प्रदेश के कानपुर का बताया। आरोपी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर की पुलिस से लोकेशन ट्रैस कराई गई तो वह होडल हरियाणा की बता रहा था।
धोखेबाज हो सकता है आरोपी
एसपी श्याम सिंह ने बताया कि फेसबुक पर दिए गए मोबाइल नंबर पर बात की गई है। उसकी लोकेशन होडल, हरियाणा में पाई गई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि आरोपी कोई टटलूबाज है। हो सकता है कि वो हथियार की होम डिलीवरी का झांसा देकर लोगों से ऑनलाइन ठगी कर रहा हो। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इललीगल वैपन का बढ़ता दायरा
पुलिस ने पिछले तीन सालों में 500 के आस पास के मामले दर्ज किए है तथा हजारों की संख्या में हथियार जब्त किए है। बीते 3 साल अवैध हथियारों के ऊपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने अभी तक 517 अवैध हथियार 657 कारतूस जब्त किए है तथा 400 से ज्यादा आरोपियों को अरेस्ट कर चुकी है।
वर्ष दर्ज प्रकरण गिरफ्तार अवैध हथियार कारतूस
2019 163 159 161 200
2020 140 137 169 155
2021 185 181 187 302