
भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के उच्चैन इलाके में सड़क पर चल रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर अचानक ऊपर से गुजर रही 11000 किलो वोल्टेज की बिजली की लाइन आकर गिर गई। इससे ट्रक्टर में आग लग गई। वही ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों ने उसे हॉस्पिटल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दिल दहला देने वाला था ये मंजर
भरतपुर निवासी हरेंद्र कुमार अपने मकान निर्माण के लिए डहरामोड से भवन निर्माण सामग्री ले जा रहा था। इसी दौरान गांव अंधियारी के पास उसकी ट्रैक्टर ट्रॉली कीचड़ में फंस गई। लेकिन जैसे ही वह ट्रॉली पर चढ़ा तो ऊपर से गुजर रही 11000 किलो वोल्टेज लाइन की चपेट में आ गया और युवक सहित ट्रैक्टर ट्रॉली में आग लगना शुरू हो गई। जिससे हरेंद्र बुरी तरह से झुलस गया। यह आग इतनी ज्यादा थी कि घटना में ईंटे भी काली पड़ गई।
घर में अकेला था कमाने वाला...अब परिवार गुजर-बसर कैसे
वहीं घटना के बाद लोगों ने युवक को बचाने का काफी प्रयास किया। लेकिन करीब 30 मिनट बाद जब आग शांत हुई तो वह लोग युवक को बाहर निकाल पाए। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। जानकारी के मुताबिक युवक हरेंद्र चार बहनों का इकलौता भाई था। घर में अकेला कमाने वाला भी यही था। अब इसकी मौत के बाद परिवार के पास खाने के भी लाले पड़ चुके हैं। परिवार को जल्द ही खुशखबर मिलने वाली थी। लेकिन अब पत्नी का रो रोकर हाल बेहाल है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।