1 महीने पहले हुई थी सगाई, लेकिन शादी से पहले युवक की दर्दनाक मौत, लोग बोले-वो मंजर डरावना था

भरतपुर में हुए सड़क दुर्घटना में टक्कर लगते ही लोडिंग गाड़ी में लगी आग। 24 साल के युवक की हुई मौत, 1 महीने पहले हुई थी सगाई नवम्बर में होनी थी शादी।

भरतपुर.जिले के सेवर इलाके में एक सड़क दुर्घटना में एक 24 साल के युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य युवक घायल हो गया है। मृतक युवक की 1 महीने पहले ही सगाई हुई थी और नबंबर में उसकी शादी होने वाली थी। युवक जयपुर से भरतपुर अपनी कंपनी की लोडिंग गाड़ी में बैठ कर अपनी बहन से मिलने आ रहा था तभी उसकी लोडिंग गाड़ी में बासी गांव के पास कोई अज्ञात वाहन टक्कर मारकर फरार हो गया। जिसके बाद लोडिंग गाड़ी में आग लग गई।


बहन से मिलने जा रहा था, तभी हुआ हादसा
राकेश मथुरा जिले के मगोर्रा गांव का रहने वाला था। वह जयपुर की एक कंपनी में ठेकेदार की नौकरी करता था। वह देर रात अपनी कंपनी की लोडिंग गाड़ी में बैठ कर अपनी बहन से मिलने भरतपुर आ रहा था। राकेश की बहन भरतपुर रेलवे में नौकरी करती है। मृतक के साथ उसकी कंपनी का एक ड्राइवर भी था। दोनों टाटा-407 से भरतपुर की तरफ आ रहे थे तभी बासी गांव के पास कोई अज्ञात वाहन उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर फरार हो गया। जिससे टाटा-407 अनियंत्रित हो गई और उसमें आग लग गई। आसपास से जा रहे लोगों ने दोनों को टाटा 407 से बाहर निकाला और आरबीएम अस्पताल पहुंचाया जहां राकेश की हेड इंजरी होने के कारण उसकी मौत हो गई। वही ड्राइवर को मामूली चोटें आईं हैं। ट्रक में रखी फ्रूटी पूरी तरह से जलकर राख हो गई। सुबह जब पुलिस को घटना की सूचना मिली तो सेवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची फिलहाल राकेश के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।

Latest Videos

ट्रक में रखा सामान जलकर हुआ राख 
मृतक राकेश जयपुर की एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में काम करता था। ट्रांसपोर्ट की गाड़ी फ्रूटी का लेकर आगरा जा रही थी। इसलिए वह कंपनी की ही गाड़ी में बैठ कर भरतपुर आने लगा। राकेश अपनी बहन से मिलने के लिए भरतपुर आ रहा था वह रेलवे में नौकरी करती है। कुछ दिनों पहले राकेश के जीजा का निधन हो गया उनकी जगह राकेश की बहन की नौकरी लगी। वह शहर के रेलवे स्टेशन के पास ही रहती है। राकेश की शादी कानपुर से होने वाली थी।

इसे भी पढ़े-नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा: बस से टकराने पर उछलकर दूर गिरे बाइक सवार,हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

इसे भी पढ़े-राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: हाइवे पर बिछ गईं खून से सनी लाशें, एक की गलती से हुईं 6 लोगों की मौत

तेज रफ्तार में ट्रक में जा घुसी राजस्थान के मंत्री की कार, गाड़ी चकनाचूर, लेकिन फिर भी ऐसे बच गए मिनिस्टर साहब

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit