राजस्थान में जिस तरह से पिछले दिनों घटनाएं सामने आ रही हैं, वह राज्य सरकार के लिए चिंता का विषय है। एक तरफ दंगे और हिंसास वहीं दूसरी और रोजाना महिलाएं और बेटियों के साथ दरिंदगी भी हो रही है। अब जो मामला सामने आया है वह हैरान करने वाला है। जहां एक 60 वर्ष के बुजुर्ग ने 17 माह की मासूम बच्ची के साथ रेप किया।
भरतपुर (राजस्थान). भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है। एक रोती हुई 17 माह की मासूम बच्ची को उसकी मां ने 60 साल के बुजुर्ग की गोद में इसलिए दिया कि ताकि वो उसे खिलाएगा और चुप कराएगा। लेकिन जिस 60 वर्ष के बुजुर्ग की गोद में मासूम को सौंपा था वो बुजुर्ग दरिंदा निकला। रोती हुई मासूम बच्ची को बुजुर्ग पास की रेलवे पुलिया के नीचे ले गया और मासूम बच्ची के साथ हैवानियत के साथ दुष्कर्म किया। मासूम के रोने की आवाज सुनकर माता पिता दौड़कर पहुंचे तो आरोपी मौके से मासूम को छोड़ भागा। घटना चार दिन पहले की है लेकिन पीड़ित परिवार आरोपी पक्ष द्वारा धमकाने की वजह से समय पर ना तो एफ आई आर दर्ज करा पाया और ना ही समय पर मासूम की मेडिकल जांच करा पाया। परिजनों ने मंगलवार देर रात बयाना थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को दस्तयाब कर लिया है।
दरिंदगी की कहानी
पीड़ित परिवार ने रिपोर्ट में लिखा है कि वो बयाना कस्बा में मजदूरी करने वाले परिवारों के साथ डेरा (तंबू) में रहते हैं। 7 मई की रात को बच्ची की मां खाना बना रही थी और बच्ची रो रही थी। ऐसे में बच्ची को बुजुर्ग आरोपी को गोद में खिलाने के लिए दे दिया। आरोपी भी पड़ोस के तंबू में रहता है। मां खाना बनाने लग गई और आरोपी बुजुर्ग मासूम को रेलवे पुलिया के नीचे ले गया। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, तो आरोपी बुजुर्ग बच्ची के साथ दुष्कर्म कर रहा था।
पीड़ित परिवार को दी जान से मारने की धमकी
परिजनों को देखकर आरोपी दरिंदा मौके से भाग छूटा। मासूम बच्ची को गोद में उठाकर गले लगाया। मासूम के प्राइवेट पार्ट से खून बह रहा था। पीड़ित परिवार घटना के बाद पुलिस में रिपोर्ट कराने जा रहा था तो रास्ते में 10-15 लोगों ने रोककर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित परिवार डर के अपने गांव चला गया और चार दिन बाद मंगलवार रात को मासूम बच्ची को लेकर बयाना पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस ने तुरंत मासूम का अस्पताल ले जाकर मेडिकल कराया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
वहीं मामले की जांच कर रहे बयाना पुलिस के सीओ अजय शर्मा ने बताया कि मामला दर्ज कर टीम भेजकर आरोपी बुजुर्ग को दस्तयाब कर लिया है। पुलिस आरोपी बुजुर्ग से पूछताछ कर घटना की पड़ताल में जुटी है।