5 रुपए का नींबू और 100 का नोट : छुट्‌टे पैसों को लेकर दुकानदार ने ग्राहक को मारी गोली, भरतपुर की शॉकिंग क्राइम

युवक की उम्र 30 साल बताई जा रही है। वह अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है। आरोपी फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। इधर परिवार के लोग बेटे के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2022 5:17 AM IST / Updated: Jun 03 2022, 10:54 AM IST

भरतपुर : राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर (Bharatpur) में महज पांच रुपए की खातिर दुकानदार ने कस्टमर को गोली मार दी। मामला डीग के गांव बहज का है। जहां पांच रुपए के नींबू को लेकर विवाद हो गया। यह इतना बढ़ा कि घर तक पहुंच गया। इससे नाराज दुकानदार ने युवक पर फायरिंग कर दी। जिससे वह घायल हो गया। उसे तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां हालात बिगड़ते देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर गोली चलाने के बाद आरोपी फरार हो गए। 

क्या है मामला
बुधवार देर शाम दिनेश नाम का युवक नींबू खरीदने गांव के ही महेंद्र बच्चू की दुकान पर गया था। उसने 5 रुपए का नींबू खरीदा लेकिन उसके पास छुट्टे पैसे नहीं थे। उसने 100 रुपए का नोट दुकानदार को थमा दिया। महज 5 रुपए के लिए 100 रुपए की नोट देख दुकानदार नाराज हो गया। दोनों में विवाद बढ़ गया। झगड़े की खबर जब ग्राहक दिनेश के परिजनों को लगी तो वो उसे घर ले आए। सबको लगा कि मामला शांत हो गया है। 

Latest Videos

घर पहुंचकर मार दी गोली
घायल के छोटे भाई भूरा जाटव ने बताया कि भाई के घर लौटने के कुछ मिनट बाद दुकानदार पक्ष के लोग उनके घर धमक गए। वो लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही धर्मा उर्फ धर्म वीर पुत्र जयवीर जाट ने हथियार से उसके 30 साल के भाई दिनेश के सिर पर हथियार तान दी। कुछ देर तक बहस चली और फिर उसने गोली चला दी। गोली भाई के कान के पास लगी और वह लहूलुहान होकर गिर गया।

अस्पताल में भर्ती,हालत गंभीर
घायल दिनेश को 108 एंबुलेंस की सहायता से डीग रेफरल चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी राजेश पाठक रेफर चिकित्सालय पहुंचे तथा घायल युवक के परिजनों से घटना की जानकारी ली। गंभीर रूप से घायल दिनेश जाटव को डॉक्टर गजेंद्र पाल सिंह ने प्राथमिक चिकित्सा के बाद इलाज के लिए आरबीएम अस्पताल भरतपुर के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।

इसे भी पढ़ें
सज-संवर के घर से निकले दूल्हा-दु्ल्हन, दोनों की एक साथ दर्दनाक मौत, हवा में ऐसे उछले की कांप गया कलेजा

पलक झपकी और आ गई मौत : खाटूश्यामजी दर्शन के लिए जा रहे छात्रों की कार ट्रक में घुसी, टुकड़ों में बंट गए शव

Share this article
click me!

Latest Videos

देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो