राजस्थान के भीलवाड़ा में एक बिजनेसमैन की बेरहमी से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां उसको उसी की कार में आरोपियों ने गला काट कर मौत के घाट उतार दिया है। घटना मंगलवार 12 जुलाई की रात की है। पुलिस घटना के आरोपियों की तलाश कर रही है।
भीलवाड़ा ( bhilwara).उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की मौत का मामला अभी पूरी तरह से सुलझ नहीं पाया है। उससे पहले ही प्रदेश में हुई एक हत्या ने एक बार फिर पुलिस की चिंता बढ़ा दी है। पुलिस को एक व्यापारी का शव उसी की गाड़ी में खून से लथपथ मिला। जिसके गले पर चाकू से काटने के निशान थे। वही हाथों की नसों को भी बुरी तरह से जख्मी किया गया। आसपास के लोगों ने गाड़ी में शव पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसका आज पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बीती रात हुई घटना
दरअसल मंगलवार, 12 जुलाई की रात भीलवाड़ा जिले के मंगरोप थाना क्षेत्र में दुकान चलाने वाला एक व्यापारी संजय अपनी दुकान बंद करके घर की तरफ लौट रहा था। लेकिन काफी देर तक वह घर नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने भी उसकी काफी तलाश की। बीच रास्ते एक मंदिर के पास कुछ लोगों को व्यापारी की गाड़ी दिखाई दी जिसमें व्यापारी लहूलुहान हालत में था। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मंगरोप थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और साक्ष्य जुटाना शुरू किए।
घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे एसपी
भीलवाड़ा में हुई नृशंस हत्या का पता एसपी आदर्श सिद्धू को लगा तो वह भी पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। जिन्होंने देर रात तक के इलाके में काफी छानबीन की और नाकाबंदी भी करवाई। लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस के अनुसार व्यापारी कुछ साल से भीलवाड़ा में रह रहा है।
दुकान पर काम करने वाले एक नौकर पर शक
व्यापारी संजय की दुकान के आसपास के लोगों ने बताया कि जब संजय दुकान बंद करके घर की तरफ रवाना हुआ तो उसके साथ दुकान पर काम करने वाला एक युवक राहुल भी था। लेकिन पुलिस को गाड़ी में राहुल नहीं मिला। ऐसे में साफ है कि पुलिस का शक राहुल पर भी है।
यह भी पढ़े- झालावाड़ में दर्दनाक हादसा: आसमान से आई 2 भाइयों की मौत, मासूम स्कूल से घर लौट रहे थे और हो गया धमाका