खून का बदला खून इस इरादे के चलते चली 2 सगे भाइयों पर गोलियां, 6 महीने पहले तापड़िया हत्याकांड में थे शामिल

Published : Nov 25, 2022, 11:10 AM ISTUpdated : Nov 25, 2022, 06:07 PM IST
खून का बदला खून इस इरादे के चलते चली 2 सगे भाइयों पर गोलियां, 6 महीने पहले तापड़िया हत्याकांड में थे शामिल

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा में गुरुवार शाम हुई गोली बारी के तार 6 महीने पहले हुए आदर्श तापड़िया हत्याकांड से जुड़े हुए है। उसी का बदला लेने के लिए दो सगे भाइयों पर चली गोलियां, उस हत्याकांड के मामले में थे दोनो नामजद आरोपी। इस घटना ने जिले में बढ़ाया तनाव।

भीलवाड़ा (bhilwara). राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के कोतवाली इलाके में बडला चौराहे पर गुरुवार शाम को दो सगे भाइयों पर हुई गोलीबारी (firing incident) के मामले में इलाज के दौरान एक युवक इब्राहिम की मौत हो गई। घटना से तनाव इतना बड़ा कि इलाके में 48 घंटे के लिए इंटरनेट सेवा बंद (internet service ban) कर दी गई। वही पूरे शहर में जगह-जगह पर पुलिस जाब्ता भी तैनात किया गया है। घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। 

बदले की भावना के चलते हुआ गोलीकांड 
दरअसल देर रात अजमेर रेंज आईजी रूपेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने इसे बदले की साजिश के तहत मर्डर बताया है। उन्होंने कहा कि यह पूरा मामला बदले की भावना से जुड़ा हुआ है। क्योंकि 6 महीने पहले केस में जो पीड़ित था। उनके परिवार के लोग आज के केस में शामिल हैं। पुलिस के मुताबिक आदर्श तापड़िया हत्याकांड में मृतक इब्राहिम का नाम जरूर था। लेकिन पुलिस जांच होने के बाद ही पूरा खुलासा हो पाता। 

स्कूटी सवार युवको की पहचान हुई, घटना में नाबालिग भी शामिल
वहीं पुलिस ने इस मामले में स्कूटी सवार दो लड़कों की पहचान पुलिस ने कर ली है। पुलिस इनकी तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है। इस मामले में एक नाबालिग भी शामिल बताया जा रहा है। जिसे कुछ दिनों पहले ही हथियार के साथ पकड़ा गया था। लेकिन उस समय जब सख्ती नही हुई तो आरोपियों के हौसले और भी बुलंद हो गए। जिसके बाद उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है।

राजस्थान में बढ़ा विवाद, जिले में बंद हुई इंटरनेट सर्विस
वही इस पूरी घटना के बाद आज राजस्थान के कई इलाकों में विवाद शुरू हो चुका है। आज विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठन घटना के विरोध में ज्ञापन देंगे। इन लोगों की मांग है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द की जाए। हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस से अगले 24 घंटे में खुलासा कर सकती है। लेकिन फिलहाल भीलवाड़ा जिले में स्थिति तनावपूर्ण है। शहर में तो हालात यह हो चुके हैं कि हर 50 से 70 कदम पर पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं। यदि आवश्यकता हुई तो यहां इंटरनेट बंदी को 48 घंटे के लिए बढ़ाया भी जा सकता है। पुलिस लगातार सोशल मीडिया पर भी नजर बनाए हुए हैं। जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना वहां नही घटे।

यह भी पढ़े- राजस्थान में अचानक क्यो गर्माया माहौल, जिससे बंद हो गया इंटरनेट, लग सकती है धारा 144, जानिए क्या है मामला

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया