राजस्थान में दिखी पशु से प्रेम की अनोखी कहानीः बंदर की मौत के बाद इंसानों की तरह निकाली गई शव यात्रा

राजस्थान में एक बार फिर पशुओं से प्रेम का अनोखा मामला सोमवार के दिन सामने आया है। यहां एक बंदर की मौत होने के बाद इंसानों जैसे शव यात्रा निकालकर अंतिम संस्कार किया गया। सोशल मीडिया पर राजस्थान के कल्चर की जमकर तारीफ कर रहे लोग।

Sanjay Chaturvedi | Published : Dec 19, 2022 1:59 PM IST

भीलवाड़ा (bhilwara). करीब 2 महीने पहले राजस्थान के अलवर शहर से एक बंदर की मौत के बाद करीब 2 किलोमीटर लंबी उसकी शव यात्रा निकाली गई। जिसकी सोशल मीडिया पर खासी चर्चा रही। अब इसी तरह का एक और मामला भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। भीलवाड़ा जिले में एक बंदर की मौत के बाद उसकी हिंदू रीति रिवाज से अंतिम संस्कार किया गया।  उसकी शव यात्रा में शामिल होने के लिए लोगों ने अपने काम छोड़ दिए और गांव के नजदीक स्थित श्मशान में उसका अंतिम संस्कार किया।  इस पूरे घटनाक्रम के वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग राजस्थान के इस कल्चर की तारीफ कर रही हैं।

छलांग लगाते समय सड़क पर गिरा, गंवाई जान
दरअसल भीलवाड़ा शहर के नजदीक स्थित अराजिया ग्राम पंचायत के केशवपुरा गांव में रविवार दोपहर एक पेड़ से दूसरे पेड़ पर छलांग लगाने के दौरान एक बंदर नीचे सड़क पर आ गिरा और गंभीर घायल हो गया।  स्थानीय लोगों ने उसका इलाज करना चाहा लेकिन कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई । बंदर की मौत के बारे में गांव में चर्चा हुई तो लोगों ने उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर ली।  

Latest Videos

पूरे विधि विधान से निकली अंतिम यात्रा
उसके शव को सफेद कफन पहनाया और उसके बाद बांस के एक पलंग पर उसकी अंतिम यात्रा निकाली गई।  गांव के बाहर ले जाकर श्मशान में पूरे विधि विधान से उसका अंतिम संस्कार किया गया।  शव यात्रा के दौरान बैंड बाजों में रामधुनी बजाई गई।  लोगों का कहना था कि बंदर साक्षात हनुमान जी के अवतार हैं और हिंदू धर्म में पूजनीय है । ऐसे में बंदर की मौत के बाद उसे इस तरह से नहीं छोड़ा जा सकता था। 

पहले भी सामने आ चुके है इस तरह के घटनाक्रम
इससे पहले अलवर में भी इसी तरह का घटनाक्रम सामने आया था। भीलवाड़ा में हुई इस घटनाक्रम के वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। बात जयपुर शहर की करें तो जयपुर शहर के गलता गेट क्षेत्र में गलता की पहाड़ियों पर बंदरों की भरमार है। इन बंदरों को खाना खिलाने के लिए हर मंगलवार और शनिवार बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं। वह अपने साथ फल और सब्जियां लेकर आते हैं। शहर से पकड़े गए सभी बंदर गलता की पहाड़ियों पर छोड़े जाते हैं। गलता की पहाड़ियों में भी करीब 8 महीने पहले दो बंदरों की मौत के बाद इसी तरह से रामधुनी गाकर उनका अंतिम संस्कार किया गया था।

यह भी पढ़े- राजस्थान में बंदर की शवयात्रा का Video: करंट से मरा बंदर, लोगों ने हनुमान स्वरूप मान किया अंतिम संस्कार

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर